रांची: रिम्स में ई-हॉस्पिटल सुविधा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ई-हॉस्पिटल बनाने के लिए रिम्स निदेशक ने गुरुवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक की जिसमें सभी डॉक्टरों से सलाह लिया गया कि आखिर रिम्स को कैसे ई-हॉस्पिटल बनाया जाए ताकि सभी काम पेपरलेस हो जाए.
यह भी पढ़ें: जंगल काटकर जमीन को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे भू-माफिया, वन विभाग को भनक तक नहीं
विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि ई-हॉस्पिटल को लेकर चर्चा की गई है. अस्पताल को पूरी तरह से कंप्यूटरकृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल के सभी विभागों में नए कंप्यूटर लगाए जाएंगे ताकि सारा डाटा कंप्यूटर में रहे और इससे मरीजों और डॉक्टरों को भी आसानी होगी. कंप्यूटर कृत होने से डॉक्टर कभी भी मरीज की पूरी प्रोफाइल को जान सकते हैं और रिम्स के रिकॉर्ड में भी सभी मरीजों की पूरी इंट्री रहेगी.
डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि रिम्स में 12 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है ताकि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके और गरीब मरीजों को बेहतर इलाज. बैठक में आए सभी विभागाध्यक्षों को अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रिसर्च का काम करने के लिए भी कहा गया है ताकि अस्पताल में होने वाले रिसर्च के बेहतर परिणाम निकले और रिम्स को राष्ट्रीय स्तर पर नाम मिल सके.