रांचीः पांच सूत्री मुख्य मांगों को लेकर आंदोलनरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोग राज्य सरकार के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन करेंगे. आगामी 28 सितंबर को संघ के लोग सूबे के मुख्यमंत्री का दाह संस्कार करेंगे.
यह भी पढ़ें- प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों को मिलेगी राहत, मंत्री सरयू राय ने सुविधा केंद्र का किया उद्घाटन
सिर मुड़वा कर राज्य सरकार का विरोध
आंदोलनरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोग सिर मुड़वा कर राज्य सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराएंगे. स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप ने बताया कि इसके बाद भी अगर सरकार ने कोई पहल नहीं की तो सरकार के खिलाफ पोल-खोल कार्यक्रम करेंगे. जिसके तहत सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. चंद्रदीप ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से राजभवन के समक्ष आमरण अनशन किया जा रहा है. इसके बावजूद अब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि सुध लेने नहीं पहुंचा. इसको लेकर आमरण अनशन पर बैठे पंचायत सचिवालय संघ पर सरकार के प्रति काफी आक्रोश है.