ETV Bharat / state

रांची में 23 केंद्रों पर धान की खरीदारी आज से, 2050 रुपये प्रति क्विंटल से लिया जाएगा - धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया की शुरुआत

रांची में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया 1 दिसंबर यानी आज से 23 केंद्रों पर शुरू की जाएगी. इसके तहत किसानों का धान 2050 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाएगा.

paddy procurement process
धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:54 AM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला गोदाम प्रबंधक और जिला सहकारिता पदाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों के धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने नामकुम, ओरमांझी और सिल्ली प्रखण्ड का भ्रमण कर धान अधिप्राप्ति केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नामकुम, सभी प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित रहे.


बीडीओ को केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश
1 दिसंबर यानी आज से सभी केंद्रों पर किसानों से धान क्रय किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उपायुक्त छवि रंजन ने सभी बीडीओ को केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी सीओ को छूटे हुए किसानों का निबंधन कराने का भी निर्देश दिया है.

कुल 23 धान अधिप्राप्ति केन्द्र बनाए गए
इस वर्ष रांची जिले के सभी प्रखंडों में लैम्प्स के माध्यम से धान प्राप्त किए जाने के लिए कुल 23 धान अधिप्राप्ति केन्द्र बनाए गए हैं. धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर सहकारिता विभाग के पदाधिकारी और जनसेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. रांची जिले में कुल 6 राइस मिल को धान प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया है. सभी राइस मिलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. किसानों का धान 2050 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कोडरमा में शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार

प्रति क्विंटल एमएसपी 1868 रुपये
सरकार द्वारा किसानों से धान प्राप्त करने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए 1868 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि राज्य सरकार की तरफ से 182 रूपये प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया है. इस प्रकार 2050 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की अधिप्राप्ति की जाएगी.

रांची: उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला गोदाम प्रबंधक और जिला सहकारिता पदाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों के धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने नामकुम, ओरमांझी और सिल्ली प्रखण्ड का भ्रमण कर धान अधिप्राप्ति केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नामकुम, सभी प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित रहे.


बीडीओ को केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश
1 दिसंबर यानी आज से सभी केंद्रों पर किसानों से धान क्रय किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उपायुक्त छवि रंजन ने सभी बीडीओ को केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी सीओ को छूटे हुए किसानों का निबंधन कराने का भी निर्देश दिया है.

कुल 23 धान अधिप्राप्ति केन्द्र बनाए गए
इस वर्ष रांची जिले के सभी प्रखंडों में लैम्प्स के माध्यम से धान प्राप्त किए जाने के लिए कुल 23 धान अधिप्राप्ति केन्द्र बनाए गए हैं. धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर सहकारिता विभाग के पदाधिकारी और जनसेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. रांची जिले में कुल 6 राइस मिल को धान प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया है. सभी राइस मिलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. किसानों का धान 2050 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कोडरमा में शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार

प्रति क्विंटल एमएसपी 1868 रुपये
सरकार द्वारा किसानों से धान प्राप्त करने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए 1868 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि राज्य सरकार की तरफ से 182 रूपये प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया है. इस प्रकार 2050 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की अधिप्राप्ति की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.