ETV Bharat / state

15 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद, रांची जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा - 15 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद

रांची जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को रांची जिले में धान अधिप्राप्ति (खरीद) अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें 15 नवंबर से होने वाली धान खरीद की रणनीति बनाई गई.

Paddy purchase will start from November 15
15 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 11:01 PM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को रांची जिले में धान अधिप्राप्ति (खरीद) अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में खरीफ वर्ष 2020-21 में धान की उपज को किसानों से खरीदने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के दौरान केन्द्रों का लगातार इंस्पेक्शन करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बताया कि जिले में 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी.

फसल वर्ष 2020-21 के तहत कृषकों से धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. समिति में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने ने कहा है कि वर्ष 2020-21 के खरीफ फसल उत्पाद को लेकर इस समिति का गठन किया गया है. इसके तहत मुख्य रूप से रांची जिला के किसानों से धान अधिप्राप्ति की जानी है. इसके तहत यह समिति सुनिश्चित करेगी कि किसी भी धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही किसी भी केन्द्र पर किसानों को अनावश्यक भीड़ न लगे.

ये भी पढ़ें-FREE डाटा से बढ़ रहा अपराध, अश्लील और गंदे फोटो देख युवा हो रहे गुमराह, सीएम बोले तो खूब हुई टीका टिप्पणी

केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने के आदेश
एडीएम ने बताया कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरे जिलाभर में शुरू किया जाना है. इससे पहले हमारे सभी अधिप्राप्ति केन्द्र पूरी तरह से तैयार रहने चाहिए. साथ ही किसी भी केन्द्र पर कोई कमी या समस्या न उत्पन्न हो, उसके आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से केन्द्रों का मुआयना कर लेंगे.

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को रांची जिले में धान अधिप्राप्ति (खरीद) अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में खरीफ वर्ष 2020-21 में धान की उपज को किसानों से खरीदने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के दौरान केन्द्रों का लगातार इंस्पेक्शन करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बताया कि जिले में 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी.

फसल वर्ष 2020-21 के तहत कृषकों से धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. समिति में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने ने कहा है कि वर्ष 2020-21 के खरीफ फसल उत्पाद को लेकर इस समिति का गठन किया गया है. इसके तहत मुख्य रूप से रांची जिला के किसानों से धान अधिप्राप्ति की जानी है. इसके तहत यह समिति सुनिश्चित करेगी कि किसी भी धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही किसी भी केन्द्र पर किसानों को अनावश्यक भीड़ न लगे.

ये भी पढ़ें-FREE डाटा से बढ़ रहा अपराध, अश्लील और गंदे फोटो देख युवा हो रहे गुमराह, सीएम बोले तो खूब हुई टीका टिप्पणी

केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने के आदेश
एडीएम ने बताया कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरे जिलाभर में शुरू किया जाना है. इससे पहले हमारे सभी अधिप्राप्ति केन्द्र पूरी तरह से तैयार रहने चाहिए. साथ ही किसी भी केन्द्र पर कोई कमी या समस्या न उत्पन्न हो, उसके आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से केन्द्रों का मुआयना कर लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.