रांची: राजधानी के अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए राज्य सरकार हरसंभव तैयारी कर रही है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से रिम्स के पार्किंग में बेड लगाए जाएंगे. साथ ही साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था पार्किंग में की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में कोरोना के 1410 मामले, प्रदेश में 3838 नए मरीज, शनिवार को 30 की हुई मौत
इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिला के डीसी ने रिम्स अस्पताल का जायजा लिया, जहां उन्होंने पार्किंग की बिल्डिंग में बेड लगाने की बात कही. मौके पर मौजूद रिम्स के एडिशनल डायरेक्टर बाघमारे प्रसाद ने बताया कि जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में जरूरी है कि दिन में बेड बढ़ाए जाएं. इसीलिए पार्किंग के बिल्डिंग का चयन किया गया है. यहां पर जल्द ही 300 बेड लगाए जाएंगे जो ऑक्सीजन सपोर्टेड होंगे.
पार्किंग में लगने वाली गाड़ियों को फिलहाल बाहर ही लगाया जाएगा. वहां पर जल्द ही जिला प्रशासन की तरफ से भेजे गए लोगों की ओर से टेंट और ऑक्सीजन पाइप की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि राज्य में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल भी मरीजों को बेड देने में बेबस और मजबूर हो गया है. इसीलिए अब पार्किंग एरिया में बेड की व्यवस्था की जा रही है.