ETV Bharat / state

#RanchiWithMask को रांची वासियों ने बनाया सफल, 1 घंटे में ढाई लाख से अधिक लोगों ने ली मास्क के साथ सेल्फी

रांची में 1 घंटे में ढाई लाख से अधिक लोगों ने मास्क के साथ सेल्फी पोस्ट की है. ''1 घंटा, 1 लाख सेल्फी'' का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सेल्फी लेने वालों की संख्या इस लक्ष्य से बहुत आगे निकल गई.

people posted selfies with masks in 1 hour in ranchi
#RanchiWithMask
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:54 PM IST

रांची: 22 अक्टूबर के दिन को रांची वासियों ने खास बना दिया है. क्योंकि जिला प्रशासन के अनूठी पहल रांची विद मास्क को लोगों ने सफल ही नहीं बनाया, बल्कि 1 घंटे में एक लाख मास्क के साथ सेल्फी के टारगेट से दोगुने सेल्फी को सोशल मीडिया में पोस्ट कर रांची के गौरव को भी बढ़ा दिया है.


1 घंटा 1 लाख सेल्फी
गुरुवार को 11:00 से 12:00 के बीच रांची जिला प्रशासन की तरफ से पूर्व निर्धारित जागरुकता कार्यक्रम '1 घंटा 1 लाख सेल्फी' महा अभियान चलाया गया. जिसमे रांची वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित व्हाट्सएप्प के जरिए सेल्फी शेयर करते हुए एक ही अंदाज में लिखा #RanchiWithMask.

people posted selfies with masks in 1 hour in ranchi
1 घंटे के दौरान एक लाख सेल्फी
30 हजार सेल्फी हुई प्राप्त इस कार्यक्रम में 1 घंटे के दौरान एक लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सेल्फी लेने वालों की संख्या इस लक्ष्य से बहुत आगे निकल गई. आधिकारिक रूप में कुल सेल्फीज की संख्या 2.24 लाख रही. लेकिन फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम में भी लगभग 30,000 सेल्फी प्राप्त हुई. इस प्रकार लगभग ढाई लाख से अधिक लोगों ने मास्क के साथ सेल्फी लेकर मास्क के प्रति अनूठी जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई. देशभर में यह अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम रहा.
people posted selfies with masks in 1 hour in ranchi
30 हजार सेल्फी हुई प्राप्त

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- झारखंड के खिलाफ दोहरी नीति अपना रही सरकार

उपायुक्त ने भी लिया महा अभियान में लिया हिस्सा
सेल्फी आवर के दौरान कलक्ट्रेट में उपायुक्त छवि रंजन, एसपी सिटी सौरभ सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों ने एक साथ मास्क वाली सेल्फी ली और #RanchiWithMask अभियान के तहत अपने आस पास के लोगों को जागरुक करने की शपथ ली.

सभी रांची वासियों का दिया धन्यवाद
अभियान की सफलता पर उपायुक्त छवि रंजन ने सभी रांचीवासियों का धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि #RanchiWithMask अभियान का मुख्य लक्ष्य आमजनों को मास्क के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करना था. जोकि रांची के सभी नागरिकों के सहयोग से सफल रहा. उन्होंने अपील की है कि त्योहार के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिल्कुल भी ना जाएं. साथ ही समय-समय पर हैंड वाश अवश्य करें. सोशल डिस्टेंसिंग का हरसंभव पालन करने का प्रयास करें.

रांची: 22 अक्टूबर के दिन को रांची वासियों ने खास बना दिया है. क्योंकि जिला प्रशासन के अनूठी पहल रांची विद मास्क को लोगों ने सफल ही नहीं बनाया, बल्कि 1 घंटे में एक लाख मास्क के साथ सेल्फी के टारगेट से दोगुने सेल्फी को सोशल मीडिया में पोस्ट कर रांची के गौरव को भी बढ़ा दिया है.


1 घंटा 1 लाख सेल्फी
गुरुवार को 11:00 से 12:00 के बीच रांची जिला प्रशासन की तरफ से पूर्व निर्धारित जागरुकता कार्यक्रम '1 घंटा 1 लाख सेल्फी' महा अभियान चलाया गया. जिसमे रांची वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित व्हाट्सएप्प के जरिए सेल्फी शेयर करते हुए एक ही अंदाज में लिखा #RanchiWithMask.

people posted selfies with masks in 1 hour in ranchi
1 घंटे के दौरान एक लाख सेल्फी
30 हजार सेल्फी हुई प्राप्त इस कार्यक्रम में 1 घंटे के दौरान एक लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सेल्फी लेने वालों की संख्या इस लक्ष्य से बहुत आगे निकल गई. आधिकारिक रूप में कुल सेल्फीज की संख्या 2.24 लाख रही. लेकिन फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम में भी लगभग 30,000 सेल्फी प्राप्त हुई. इस प्रकार लगभग ढाई लाख से अधिक लोगों ने मास्क के साथ सेल्फी लेकर मास्क के प्रति अनूठी जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई. देशभर में यह अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम रहा.
people posted selfies with masks in 1 hour in ranchi
30 हजार सेल्फी हुई प्राप्त

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- झारखंड के खिलाफ दोहरी नीति अपना रही सरकार

उपायुक्त ने भी लिया महा अभियान में लिया हिस्सा
सेल्फी आवर के दौरान कलक्ट्रेट में उपायुक्त छवि रंजन, एसपी सिटी सौरभ सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों ने एक साथ मास्क वाली सेल्फी ली और #RanchiWithMask अभियान के तहत अपने आस पास के लोगों को जागरुक करने की शपथ ली.

सभी रांची वासियों का दिया धन्यवाद
अभियान की सफलता पर उपायुक्त छवि रंजन ने सभी रांचीवासियों का धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि #RanchiWithMask अभियान का मुख्य लक्ष्य आमजनों को मास्क के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करना था. जोकि रांची के सभी नागरिकों के सहयोग से सफल रहा. उन्होंने अपील की है कि त्योहार के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिल्कुल भी ना जाएं. साथ ही समय-समय पर हैंड वाश अवश्य करें. सोशल डिस्टेंसिंग का हरसंभव पालन करने का प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.