रांची: गर्मी आते ही राजधानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. शाम होते ही घर के अंदर और बाहर मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. इसके बाद भी अब तक रांची नगर निगम की ओर से मच्छरों को खत्म करने के लिए किसी तरह का कदम नहीं उठाया जा रहा है, शहर के 53 वार्डों में फॉगिंग नहीं की जा रही है. जिससे लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में मच्छर जनित रोगों के बढ़ने का खतरा, नहीं हो रही फॉगिंग की व्यवस्था
मच्छरों को खत्म करने की तैयारी
राची के 53 वार्डों में फॉगिंग के लिए मात्र 3 गाड़ियां हैं. इसमें से एक गाड़ी पिछले 6 महीने से खराब है. शहर के ज्यादातर हिस्सों में मच्छरों का आतंक है. ऐसे में शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए रांची नगर निगम रोस्टर वाइज फॉगिंग करती है और इस बार भी उसके तहत शहर के सभी 53 वार्डों में मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले 11 गाड़ियां डीजल से फॉगिंग करती थी, लेकिन पॉल्यूशन की समस्या को लेकर उसे बंद कर दिया गया. अब तीन कोल्ड फॉगिंग की गाड़ियों से 53 वार्डों में फॉगिंग की जाती है, लेकिन कुछ गाड़ियां खराब हो गई है. ऐसे में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नई गाड़ी खरीदने को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10-15 दिनों में फॉगिंग के लिए मशीनें खरीद ली जाएंगी और मच्छरों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जाएगा.
बढ़ गया है मच्छरों का प्रकोप
वहीं, निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने बताया कि ठंड खत्म होने के बाद गर्मी के मौसम में मच्छरों को पनपने के लिए सही तापमान होता है, जिसकी वजह से मच्छरों का प्रकोप इन दिनों बढ़ गया है. फॉगिंग मशीनों के पर्याप्त संख्या नहीं होने की वजह से भी फॉगिंग सही तरीके से नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि मच्छर पर कंट्रोल करना सबसे बड़ी चुनौती है, इसके लिए पिछले दो-तीन सालों से प्रयास किया जा रहा है. सबसे पहले लारवा को नष्ट किया जा रहा है, ताकि एडल्ट मच्छर ना पनपे. उन्होंने बताया कि 53 वार्डों में मच्छरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और जल्द ही फॉगिंग गाड़ियां खरीदी जाएंगी, जिससे प्रयास किया जाएगा कि अल्टरनेट डे पर प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग हो सके. फिलहाल प्रत्येक वार्ड में 6-6 हैंड स्प्रे मशीन और 26 अन्य गाड़ियों से लारवा नष्ट करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची में मच्छरों का प्रकोप बदस्तूर जारी, फॉगिंग मशीन पर उठ रहे सवाल
फॉगिंग मशीन के दम पर मच्छरों से मुक्त कराना बड़ी चुनौती
रांची को मात्र 3 कोल्ड फॉगिंग मशीन के दम पर मच्छरों से मुक्त कराना बड़ी चुनौती है, लेकिन कम संसाधन के बावजूद नगर निगम ने जिस तरह कोविड-19 संक्रमण काल में सेनेटाइजेशन का बेहतर काम किया था. उसी तरह अगर नगर निगम ठान ले कि मच्छर मुक्त राजधानी बनानी है, तो वह भी संभव होगा.