रांची: ओडिशा पुलिस ने रांची के पंडरा थाना क्षेत्र से एक मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से सोने की मूर्ति और ढाई किलो सोने से भरा एक बैग बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने ओडिशा निवासी आरोपी अमर वर्मा को भी धर दबोचा है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. ओडिशा पुलिस ने रांची में अपने ऑपरेशन को पूरी तरह से गुप्त रखा था.
मोबाइल सर्विलांस से पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार ओडिशा पुलिस, आरोपी का मोबाइल सर्विलांस के जरिए पीछा करती हुई दलबल के साथ रांची के पंडरा इलाके पहुंची. इसके बाद मंगलवार की रात करीब दो बजे पंडरा पुलिस के सहयोग से विकासनगर में घेराबंदी कर आरोपी के घर में घुसी और आरोपी अमर वर्मा को धर दबोचा, जबकि दूसरा वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-सीसीएल अस्पताल की महिला डॉक्टर के घर में हादसा, 15 साल की मासूम की जलने से मौत
आरोपी बहन के घर रह रहा था छुपकर
बता दें कि ओडिशा में कुछ दिनों पहले एक जेवर की दुकान से लाखों रुपए के सोना की चोरी हुई थी. घटना में संलिप्त एक आरोपी को ओडिशा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उसी के निशानदेही पर गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अमर वर्मा पंडरा विकासनगर स्थित अपने बहन के घर में छुपकर रह रहा था. उसकी बहन को यह नहीं पता था कि उसका भाई ज्वेलरी दुकान को लूट कर आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के बहनोई और बहन से भी पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें-रांची: नॉमिनेशन पेपर फाइल करने और खरीदने का सिलसिला रहा जारी, कांके से नहीं भरा किसी ने पर्चा
चांदी नहीं हो पाया बरामद
इसी बीच ओडिशा पुलिस को यह जानकारी मिली की चोरी के चांदी का एक बड़ा हिस्सा रांची में ही छुपा कर रखा गया है. उसके बाद रांची में बुधवार की रात ओडिशा पुलिस ने रेड किया, लेकिन चांदी बरामद नहीं हो पाया है. अमन वर्मा के गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर हजारीबाग, आरा, चाईबासा सहित कई जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान करीब ढाई किलो सोना बरामद किया गया.
जेवर दुकान में लूट की घटना
जानकारी के अनुसार ओडिशा पुलिस अमर वर्मा को झासुगड़ा के एक जेवर दुकान में लूट की घटना में संलिप्तता मिलने पर तकनीकी सेल की मदद से ढूंढती हुई रांची पहुंची थी. विकासनगर तेल मील गली स्थिति उसके बहनोई के घर में छापेमारी कर उसे दबोचा गया. पुलिस के अनुसार वहां एक अन्य आरोपी भी रह रहा था जो मौके से फरार हो गया.