रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित रांची फॉरेस्ट्री कॉलेज में नव नामांकित विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. गूगल मीट पर ऑनलाइन मोड में इस कार्यक्रम को डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएच सिद्दिकी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें- भूख से बेहाल हैं वेटनरी कॉलेज में रह रहे पशु, नहीं मिल रहा आहार
कार्यक्रम में सत्र 2020-21 के बीएससी फॉरेस्ट्री आनर्स के प्रथम सेमेस्टर के सभी नये 35 छात्र–छात्राओं को कॉलेज के कार्यकलापों से अवगत कराया गया. डीन फॉरेस्ट्री डॉ सिद्दिकी ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए फॉरेस्ट्री विषय में संभावनाएं और कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी के बारे में बताया.
छात्र-छात्राओं को दी गई कई जानकारियां
मौके पर विश्वविद्यालय प्राध्यापक डॉ एस चट्टोपाध्याय ने कॉलेज की अकादमिक प्रणाली एवं दिशा-निर्देश, प्राध्यापक डॉ कौशल कुमार ने छात्रावास व्यवस्था और नियम, सहायक प्राध्यापकों में डॉ जय कुमार ने कॉलेज की परीक्षा पैटर्न, डॉ बीसी उरांव ने शारीरिक शिक्षा, खेल-कूद एवं सांस्कृतिक क्रिया-कलाप, डॉ एके चक्रवर्ती ने प्लेसमेंट सेल के क्रिया-कलाप, निकिता कुमारी ने पुस्तकालय, एरिस सेल ने चिकित्सा सुविधा और आईटी फैसिलिटेटर मो. हक ने ऑनलाइन एकेडमिक सिस्टम की जानकारी दी.