ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव पर घमासान, भाजपा ने उठाए ये सवाल - स्वास्थ्य मंत्री के लिए लक्जरी वाहन को लेकर राजनीति तेज

सरकार से दवा और उपकरण के लिए मिले अनुदान के पैसों से नियम का उल्लंघन कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी की जा रही है. इसका विपक्ष ने विरोध किया है. भाजपा प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह बेहद दुखद और अफसोसजनक है.

प्रतुल शाहदेव
प्रतुल शाहदेव
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 4:35 PM IST

रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए रिम्स की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को भारतीय जनता पार्टी ने शर्मनाक करार दिया है. भाजपा ने कहा है कि ऐसा पहला मौका सामने आया है जब रिम्स की ओर से गाड़ी खरीदने के प्रावधान किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

भाजपा ने इसकी कड़ी निंदा की है और पुरजोर विरोध की चेतावनी दी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा है कि यह बेहद दुखद और अफसोस जनक बात है और सरकार की असंवेदनशील चेहरे को दिखाता है.

जब सरकार को दवा और उपकरण के लिए मिले अनुदान के पैसों से नियम का उल्लंघन कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी की जा रही हैं.

etvbharat
स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी का प्रस्ताव

रिम्स संसाधनों का रोना रो रहा है. ऐसे में रिम्स की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में मंत्री खुद के लिए लग्जरी वाहन खरीदने का अनुमोदन रखते हैं. यह पूरा एजेंडा मंत्री की सहमति के बाद गवर्निंग बॉडी में पेश करने के लिए स्वीकृत किया जाता है. उन्होंने कहा कि साफ लिखा गया है कि मंत्री के लिए वाहन के क्रय की स्वीकृति दी जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है.

यह भी पढ़ेः 15 अक्टूबर से चलेगी शताब्दी स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारिणी

बता दें कि यह पहला मौका सामने आया है जब सरकार के अनुदान पर चलने वाली कोई स्वतंत्र इकाई किसी मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी में है.

मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीदने और उन्हें उपलब्ध कराने का अधिकार मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के पास है. सरकार का कोई भी विभाग अपने मंत्री के लिए गाड़ी नहीं खरीद सकता है. इसके बावजूद रिम्स में सरकार से मिले अनुदान की राशि का विचलन करते हुए मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने की अनुमति रिम्स की गवर्निंग बॉडी से लेने की तैयारी की गई है.

रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए रिम्स की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को भारतीय जनता पार्टी ने शर्मनाक करार दिया है. भाजपा ने कहा है कि ऐसा पहला मौका सामने आया है जब रिम्स की ओर से गाड़ी खरीदने के प्रावधान किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

भाजपा ने इसकी कड़ी निंदा की है और पुरजोर विरोध की चेतावनी दी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा है कि यह बेहद दुखद और अफसोस जनक बात है और सरकार की असंवेदनशील चेहरे को दिखाता है.

जब सरकार को दवा और उपकरण के लिए मिले अनुदान के पैसों से नियम का उल्लंघन कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी की जा रही हैं.

etvbharat
स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी का प्रस्ताव

रिम्स संसाधनों का रोना रो रहा है. ऐसे में रिम्स की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में मंत्री खुद के लिए लग्जरी वाहन खरीदने का अनुमोदन रखते हैं. यह पूरा एजेंडा मंत्री की सहमति के बाद गवर्निंग बॉडी में पेश करने के लिए स्वीकृत किया जाता है. उन्होंने कहा कि साफ लिखा गया है कि मंत्री के लिए वाहन के क्रय की स्वीकृति दी जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है.

यह भी पढ़ेः 15 अक्टूबर से चलेगी शताब्दी स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारिणी

बता दें कि यह पहला मौका सामने आया है जब सरकार के अनुदान पर चलने वाली कोई स्वतंत्र इकाई किसी मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी में है.

मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीदने और उन्हें उपलब्ध कराने का अधिकार मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के पास है. सरकार का कोई भी विभाग अपने मंत्री के लिए गाड़ी नहीं खरीद सकता है. इसके बावजूद रिम्स में सरकार से मिले अनुदान की राशि का विचलन करते हुए मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने की अनुमति रिम्स की गवर्निंग बॉडी से लेने की तैयारी की गई है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.