रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विपक्ष दलों की ओर से राज्य सरकार को रोजगार और स्थानीय नियोजन नीति के मुद्दों को लेकर घेरने का काम किया है. विधानसभा के बाहर विपक्षी दलों ने तख्ती लेकर सरकार की नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों का कहना हौ कि सदन के अंदर भी रोजगार और स्थानीय नियोजन नीति जैसे मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया जाएगा. वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने विपक्षी दलों को जबाव देते हुए मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारा लगाए.
रोजगार छीन रही है सरकार
विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार ने जिस तरीके से चतुर्थवर्गीय को रोजगार देने का काम किया था. जिसे मौजूदा हेमंत सरकार छीनने का काम कर रही है. सरकार में शामिल विभागीय मंत्री अपनी नैतिकता खो चुके हैं. मंत्री को अपनी सरकार के पक्ष में बोलने की हिम्मत नहीं है. जनता से जुड़े मुद्दों पर सदन के अंदर भी बहस नहीं हो रही है. इससे सदन के बाहर राज्य सरकार का विरोध किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःविधानसभा का घेराव करने पहुंचे झारखंड आंदोलनकारी, CM से मुलाकात कर पहचान में देरी की ओर खींचा ध्यान
बढ़ती पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों से ध्यान भटकाना चाहती है विपक्ष
वहीं. सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विपक्षी दलों के विधायकों को जनता चुन कर भेजी है. लेकिन जनता के मुद्दों को सदन में रखने के बदले गुमराह किया जा रहा है. देश भर में जिस तरीके से पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि हो रही है, जिससे ध्यान भटकाने के लिए सदन के बाहर विपक्षी दलों की ओर से हंगामा किया जा रहा है. विपक्षी दल के नेता नहीं चाहते हैं कि सदन के अंदर जनता से जुड़े मुद्दों पर विमर्श किया जाए.