ETV Bharat / state

नौ भारतीय भाषाओं में रविवार से योगदा सत्संग का ऑनलाइन कार्यक्रम, स्वामी चिदानंद सुबह कराएंगे ध्यान - रांची में आयोजित हुआ नौ भारतीय भाषाओं में योगदा सत्संग

नौ भारतीय भाषाओं में योगदा सत्संग का ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वाइएसएस अध्यक्ष स्वामी चिदानंद गिरि ने कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-January-2021/jh-ran-06-yogda-img-jh10014_30012021174519_3001f_1612008919_327.jpg
योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:35 PM IST

रांची: योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाइएसएस) की तरफ से ऑनलाइन सामूहिक ध्यान का आयोजन रविवार से किया जाएगा. यह ध्यान कार्यक्रम अंग्रेजी के साथ हिंदी, बांग्ला, उड़िया, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मराठी में भी संचालित किया जाएगा.


कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण योगदा आश्रम और ध्यान केंद्रों के बंद रहने के कारण साधकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सामूहिक ध्यान और प्रार्थना की व्यवस्था की गई है. मार्च 2020 से ऑनलाइन सामूहिक ध्यान योगदा सत्संग की तरफ से अंग्रेजी में किया जा रहा है. इन ध्यान-सत्रों की बढ़ती लोकप्रियता और इन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और साधकों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए योगदा संन्यासियों के संचालन में भारतीय भाषाओं में ऑनलाइन सामूहिक ध्यान की विशेष व्यवस्था की जा रही है. रविवार सुबह 7.30 बजे से इसका शुभारंभ वाइएसएस/एसआरएफ के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद गिरि की तरफ से किया जाएगा. तीन घंटे के इस उद्घाटन सत्र के आरंभिक एक घंटे तक स्वामी चिदानंद का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जबकि शेष दो घंटे तक इसका संचालन योगदा के संन्यासी करेंगे.

इसे भी पढ़ें-निरसा में ग्रामीणों को भेजा तीन से पांच हजार रुपये बिजली बिल, मचा हड़कंप

विशेष कार्यक्रम ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे. जैसा कि वाइएसएस/एसआरएफ के संस्थापक परमहंस योगानंद ने कहा था और सभी योग साधक जानते भी हैं. सामूहिक ध्यान में भाग लेने वाले हर सदस्य की आत्म-साक्षात्कार प्राप्त करने की गति अत्यंत तीव्र होती है. इस कारण से कोविड-19 महामारी से संतप्त आज के संसार में इन ऑनलाइन ध्यान-सत्रों का एक विशेष महत्व है और जिन साधकों ने इसे अपनाया है वे इसे बखूबी समझते हैं.

रांची: योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाइएसएस) की तरफ से ऑनलाइन सामूहिक ध्यान का आयोजन रविवार से किया जाएगा. यह ध्यान कार्यक्रम अंग्रेजी के साथ हिंदी, बांग्ला, उड़िया, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मराठी में भी संचालित किया जाएगा.


कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण योगदा आश्रम और ध्यान केंद्रों के बंद रहने के कारण साधकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सामूहिक ध्यान और प्रार्थना की व्यवस्था की गई है. मार्च 2020 से ऑनलाइन सामूहिक ध्यान योगदा सत्संग की तरफ से अंग्रेजी में किया जा रहा है. इन ध्यान-सत्रों की बढ़ती लोकप्रियता और इन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और साधकों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए योगदा संन्यासियों के संचालन में भारतीय भाषाओं में ऑनलाइन सामूहिक ध्यान की विशेष व्यवस्था की जा रही है. रविवार सुबह 7.30 बजे से इसका शुभारंभ वाइएसएस/एसआरएफ के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद गिरि की तरफ से किया जाएगा. तीन घंटे के इस उद्घाटन सत्र के आरंभिक एक घंटे तक स्वामी चिदानंद का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जबकि शेष दो घंटे तक इसका संचालन योगदा के संन्यासी करेंगे.

इसे भी पढ़ें-निरसा में ग्रामीणों को भेजा तीन से पांच हजार रुपये बिजली बिल, मचा हड़कंप

विशेष कार्यक्रम ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे. जैसा कि वाइएसएस/एसआरएफ के संस्थापक परमहंस योगानंद ने कहा था और सभी योग साधक जानते भी हैं. सामूहिक ध्यान में भाग लेने वाले हर सदस्य की आत्म-साक्षात्कार प्राप्त करने की गति अत्यंत तीव्र होती है. इस कारण से कोविड-19 महामारी से संतप्त आज के संसार में इन ऑनलाइन ध्यान-सत्रों का एक विशेष महत्व है और जिन साधकों ने इसे अपनाया है वे इसे बखूबी समझते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.