रांची: एथलेटिक्स एसोसिएशन का एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन बुधवार को झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें झारखंड के सभी 24 जिलों से जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इस मीटिंग में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सबसे पहले बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर झारखंड राज्य स्थापना दिवस के नजदीक वाले रविवार को एक मास रन (दौड़) 'फिट रहेगा झारखंड' के नाम से आयोजन किया जाएगा. जो झारखंड के सभी जिलों में एक साथ झारखंड एथलेटिक्स संघ के बैनर तले होगा. इसमें सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को एक टी-शर्ट, सर्टिफिकेट और फिनिशर मेडल के साथ कैश अवार्ड दिया जाएगा. इस वर्ष वैश्विक महामारी के कारण ‘फिट रहेगा झारखंड’ दौड़ को कई सदस्यों ने अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में कराने का अनुरोध भी किया किया है. आयोजित ऑनलाइन बैठक में बताया गया कि झारखंड राज्य के सभी खिलाड़ी, तकनीकी पदाधिकारी और कोचेज को झारखंड एथलेटिक्स संघ से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. जिसके पश्चात सभी को पहचान पत्र दिया जाएगा. इस संबंध में मधुकांत पाठक ने बताया कि झारखंड एथलेटिक्स संघ राज्य के सभी खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों और कोचेज का डेटा बेस बनाएगा. जिसके तहत सबसे पहले खिलाड़ियों के लिए उनका आयु प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी. उसके पश्चात ही पहचान पत्र दिया जाएगा. क्योंकि पहचान पत्र में बार कोड लगा होगा. बारकोड में खिलाड़ी का संपूर्ण डेटा डाला जाएगा. जिसका सभी जिला के सदस्यों ने इसकी सहमती दे दी है.
जूनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप अगले आदेश तक स्थगितविश्व में चल रहे वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सितंबर में होने वाले जूनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. अगले एजेंडा में बताया गया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला तकनीकी पदाधिकारियों का परीक्षा लिया जाएगा. जिसके तहत सभी जिला तकनीकी पदाधिकारियों को झारखंड एथलेटिक्स से पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा. प्री लेवल एक कोचेज कोर्स के लिए भी झारखंड एथलेटिक्स संघ के साथ-साथ भारतीय एथलेटिक्स संघ से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. सभी जिला के अध्यक्ष और सचिव को दिशा-निर्देश दिया गया कि वो अपने जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों, प्री लेवल कोचेज का पंजीकरण झारखंड एथलेटिक्स संघ से जल्द से जल्द कराए.
इसे भी पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से फिर होगी शुरू, नियमों का होगा पालन
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित उद्घोषक सह इवेंट प्रस्तुतीकरण मैनेजर के स्क्रीनिंग में झारखंड से ज्यादा से ज्यादा ऑफिसियल अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. इस संबंध में मधुकांत पाठक ने बताया कि जो ऑफिसियल अपने जिले में इवेंट उदघोषक का कार्य करते रहे है, अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लें. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के जिला संघ के अधिकारी खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के मोबाइल नंबर भी संधारित करेंगे, ताकि भविष्य में झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से अभिभावकों के साथ भी बैठक की जा सके. जूनियर नेशनल में झारखंड से जितने भी प्रतिभागी भाग लेंगे, उन सभी का फोरेंसिक मेडिकल जांच की जाएगी. जिससे सही उम्र के जानकारी मिल सके. उसके बाद ही टीम में जगह दिया जाएगा.