ETV Bharat / state

आरयू में ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार - Online convocation

रांची विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को अब ऑनलाइन आयोजित होगा. वहीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है.

there will not be an offline convocation at RU
आरयू में नहीं होगा ऑफलाइन दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:12 PM IST

रांचीः आरयू का 34वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को अब ऑनलाइन आयोजित होगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है और इसी के तहत अब यह कार्यक्रम ऑफलाइन न होकर ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
बता दें कि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति 4 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में कहा गया था कि रांची विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगा. ऑफलाइन कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रहीं थीं. लेकिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को 140 आवेदन भी आ गए थे. इसमें 56 टॉपर 75 पीएचडी और एक डिलीट उपाधि धारक शामिल हैं.

आर्यभट्ट सभागार में हो रही थी तैयारी

कार्यक्रम को लेकर आर्यभट्ट सभागार में तैयारियां की जा रहीं थीं. लेकिन अब इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों में किया जाएगा, वह भी ऑनलाइन. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी. वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक सत्र 2017-20 और 2018-20 के रेगुलर वोकेशनल और प्रोफेशनल के विभिन्न विषयों के टॉपर को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. कुल 67 गोल्ड मेडलिस्ट को ऑनलाइन ही सम्मानित किया जाएगा.

रांचीः आरयू का 34वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को अब ऑनलाइन आयोजित होगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है और इसी के तहत अब यह कार्यक्रम ऑफलाइन न होकर ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
बता दें कि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति 4 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में कहा गया था कि रांची विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगा. ऑफलाइन कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रहीं थीं. लेकिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को 140 आवेदन भी आ गए थे. इसमें 56 टॉपर 75 पीएचडी और एक डिलीट उपाधि धारक शामिल हैं.

आर्यभट्ट सभागार में हो रही थी तैयारी

कार्यक्रम को लेकर आर्यभट्ट सभागार में तैयारियां की जा रहीं थीं. लेकिन अब इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों में किया जाएगा, वह भी ऑनलाइन. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी. वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक सत्र 2017-20 और 2018-20 के रेगुलर वोकेशनल और प्रोफेशनल के विभिन्न विषयों के टॉपर को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. कुल 67 गोल्ड मेडलिस्ट को ऑनलाइन ही सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.