रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति का नाम शिवसुंदर बताया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची हुई है और मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट में लिफ्ट लगाने के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें ड्रिल कर रहे कर्मी की मौत हो गई. 7 दिनों पहले ही कर्मी ने यहां काम करना शुरू किया था. मृतक के परिजनों में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बन्ना गुप्ता ने दी सफाई
बता दें कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित में बन रहे पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में यह हादसा हुआ है, जिसमें एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त कर्मी अपार्टमेंट में लिफ्ट लगाने के लिए 9वें माले पर काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार, काम करने के दौरान ही ड्रिल मशीन में करंट आ गया, जिस कारण वह हादसे का शिकार हो गया. हादसे के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे. लेकिन, उन्हें बाहर ही रोक दिया गया, अपार्टमेंट का गेट नहीं खोला गया, इससे वे आक्रोशित हो गए. हालांकि, उसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गेट खोला गया, जिसके बाद परिजन अंदर दाखिल हुए.
मामले को लेकर मृतक शिवसुंदर के साथ काम कर रहे सहयोगी जितेंद्र ने बताया कि ड्रिलिंग के दौरान ये हादसा हुआ. वहीं मृतक के परिजन इस हादसे की जांच की मांग कर रहे हैं, उन्हें शक है कि ये मौत हत्या या फिर किसी लापरवाही के कारण हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.