रांचीः राजधानी के बूटी मोड़ के रहने वाले 42 वर्षीय शख्स गंगा विश्वकर्मा को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सोमवार की देर रात गंगा विश्वकर्मा को जमशेदपुर से रांची लाया गया है. गंगा विश्वकर्मा रांची के एक जमीन कारोबारी का ड्राइवर है. उसके साथ-साथ जमीन कारोबारी को भी गोली मारी गई थी. जमीन कारोबारी का इलाज जमशेदपुर में ही चल रहा है.
मौसीबाड़ी के पास मिला युवक का शवः दूसरी तरफ मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका (body found hanging from tree) हुआ पाया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.