रांची: राजधानी रांची में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. खास से आम लोग सभी ठंड से परेशान हैं. ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को हो रही है. जिनके सिर पर छत नहीं है, जिनके पास घर नहीं है वैसे लोगों को शेल्टर हाउस में सुविधा दी जा रही है, लेकिन कई लोग जानकारी के अभाव में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर रहते हैं.
शनिवार को कोकर इलाके के तिरिल मोड़ के पास एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि मौत के कारण का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त था, पिछले कुछ दिनों से वह कोकर इलाके में ही घूमते फिरते रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कहीं बाहर से आया था और लोगों से मांग कर खाता-पीता था. आसपास के भी लोग उसकी मजबूरी को देखते हुए खाने पीने के लिए सामान दे देते थे. बाहर से आने के कारण उसे मोहल्ले के लोग भी नहीं पहचानते थे, लेकिन लोग अपने हिसाब से उसकी हर संभव मदद करते थे.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह बाहर में ही रात बीतता था. लोगों ने आशंका जाहिर की है कि अत्यधिक ठंड होने की वजह से उसकी मौत हो गई होगी.
कोकर स्थित सदर थाने से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अचानक मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने उसे मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मौत की वजह क्या थी.
ये भी पढ़ें:
ठंड पर प्यार भारी! शादी के लिए दो दिनों से प्रेमी के घर के दरवाजे पर बैठी है प्रेमिका