रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक लड़के की मौत हो गई. हादसा आनंद नगर झिरी कचरा डंपिंग के पास हुआ. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रिंग रोड को जाम कर दिया.
सड़क हादसे में गई युवक की जान
शुक्रवार को तेज गति से आ रही एक गाड़ी ने एक लड़के को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उस लड़के की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड को जाम कर दिया. हादसा राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर हुआ है. जहां आनंदनगर झिरी कचरा डंपिग के पास तेज गति से आए वाहन ने 11 वर्षीय लड़के को अपनी चपेट में लिया. लड़के का नाम बिट्टू शर्मा की मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं-तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, मातम में पूरा गांव
ग्रामीणों ने रिंग रोड को जाम
वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों ने रिंग रोड को जाम कर दिया है. घटना स्थल पर रातू पुलिस पहुंच गई है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.