ETV Bharat / state

ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत, कोडरमा से रांची आने के दौरान हुआ हादसा - One died while getting off the train in ranchi

रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक शख्स का पैर फिसल गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. वह परिवार के किसी सदस्य से मिलने कोडरमा से रांची आ रहे थे. ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हो गया.

One died while getting off the train in ranchi
रांची में ट्रेन से कटकर एक की मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:12 PM IST

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रेन से उतरने के दौरान एक शख्स का पैर फिसल गया और वे ट्रैक पर जा गिरे. ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रह है कि वह परिवार के किसी सदस्य से मिलने कोडरमा से रांची आ रहे थे. मृतक का नाम सुभाष सिंह है.

जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से शव को ट्रैक से हटाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है. आरपीएफ ने जानकारी दी है कि मृतक की उम्र करीब 70 साल है. वह रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र

रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा साके टोली स्थित रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा महिला के शव होने की जानकारी मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने या ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रेन से उतरने के दौरान एक शख्स का पैर फिसल गया और वे ट्रैक पर जा गिरे. ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रह है कि वह परिवार के किसी सदस्य से मिलने कोडरमा से रांची आ रहे थे. मृतक का नाम सुभाष सिंह है.

जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से शव को ट्रैक से हटाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है. आरपीएफ ने जानकारी दी है कि मृतक की उम्र करीब 70 साल है. वह रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र

रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा साके टोली स्थित रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा महिला के शव होने की जानकारी मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने या ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.