ETV Bharat / state

टर्बो ट्रक की चपेट में बाइक सवार, एक की मौत, दो जख्मी - ट्रक ने बाइक को कुचला समाचार

रांची जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे टोंगरी में टर्बो की चपेट में आकर पिठोरिया थाना क्षेत्र के कुम्हरिया निवासी रामकुमार पाहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं कुम्हरिया निवासी मदन मुंडा और बुढ़मू थाना क्षेत्र के सोसई निवासी सुधीर मुंडा घायल हो गए.

one killed in turbo truck hit in ranchi
सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:11 AM IST

बेड़ो, रांचीः जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमें टोंगरी में भारी वाहन टर्बो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार में से एक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.


पिठोरिया थाना क्षेत्र के कुम्हरिया निवासी रामकुमार पाहन, मदन मुंडा और सुधीर मुंडा पल्सर बाईक (जेएच01ईए 2997) में नगड़ु से कुम्हरिया जा रहे थे. इसी दौरान बुढ़मू से उमेडंडा की ओर जा रही टर्बो ट्रक ने पल्सर को टक्कर मार दी. जिससें रामकुमार पाहन की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मदन मुंडा और सुधीर मुंडा घायल हो गए. 108 एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी बुढ़मू लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मदन मुंडा को रिम्स रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- जेडी मेमोरियल इंटर कॉलेज के गेट पर विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्राचार्य को हटाने की मांग

आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार

सुधीर मुंडा के भाई सुदामा मुंडा ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक में जेएमडी ईंट का मार्का लगा हुआ था. वहीं घायल सुधीर मुंडा ने भी कहा वाहन में जेएमडी लिखा था. घटना के बाद टर्बो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. बुढ़मू पुलिस गाड़ी की धरपकड़ के लिए हम छापामारी अभियान चला रखी है.

बेड़ो, रांचीः जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमें टोंगरी में भारी वाहन टर्बो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार में से एक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.


पिठोरिया थाना क्षेत्र के कुम्हरिया निवासी रामकुमार पाहन, मदन मुंडा और सुधीर मुंडा पल्सर बाईक (जेएच01ईए 2997) में नगड़ु से कुम्हरिया जा रहे थे. इसी दौरान बुढ़मू से उमेडंडा की ओर जा रही टर्बो ट्रक ने पल्सर को टक्कर मार दी. जिससें रामकुमार पाहन की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मदन मुंडा और सुधीर मुंडा घायल हो गए. 108 एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी बुढ़मू लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मदन मुंडा को रिम्स रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- जेडी मेमोरियल इंटर कॉलेज के गेट पर विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्राचार्य को हटाने की मांग

आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार

सुधीर मुंडा के भाई सुदामा मुंडा ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक में जेएमडी ईंट का मार्का लगा हुआ था. वहीं घायल सुधीर मुंडा ने भी कहा वाहन में जेएमडी लिखा था. घटना के बाद टर्बो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. बुढ़मू पुलिस गाड़ी की धरपकड़ के लिए हम छापामारी अभियान चला रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.