ETV Bharat / state

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का 1 दिवसीय धरना, 5 सूत्री मांगों को लेकर DRM को सौंपा ज्ञापन - रांची रेल मंडल

रांची में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रात्रि ड्यूटी भत्ता समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया.

one day strike of All India Station Master Association in Ranchi
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का 1 दिवसीय धरना
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:14 PM IST

रांची: ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान रात्रि ड्यूटी भत्ता समेत कई मुद्दों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया.

अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन की जा रही है. इस दौरान धरना पर बैठे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की है और रात्रि भत्ता को लेकर विरोध जताया है. मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि पहले रात्रि भत्ता रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी करने वाले प्रत्येक कर्मचारियों को दिया जाता था, लेकिन अब जिनकी बेसिक आय 43,600 या उससे ज्यादा है उन कर्मचारियों को ये भत्ता नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार ने जारी की इनामी नक्सलियों की सूची, पलामू रेंज में सक्रिय हैं 47 इनामी नक्सली

इस दौरान रेलवे निजीकरण का भी विरोध जताया गया. स्टेशन मास्टर को 5400 ग्रेड पे एमएससीपी जिसकी सुकृति फरवरी महीने में हो चुकी है. अभी तक नहीं दिया गया है. उसकी भी मांग की गई. चिकित्सकों और पुलिस की तरह फ्रंटलाइन रेलकर्मी को भी इंसुरेंस में 50 लाख रुपए देने की मांग भी की गई है. इसके अलावा नए स्टेशन मास्टर को बकाया स्टाइपेंड एरियर दिए जाने की मांग भी की गई है. इस धरना प्रदर्शन में रांची रेल मंडल के कई स्टेशन मास्टर भी उपस्थित थे.

रांची: ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान रात्रि ड्यूटी भत्ता समेत कई मुद्दों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया.

अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन की जा रही है. इस दौरान धरना पर बैठे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की है और रात्रि भत्ता को लेकर विरोध जताया है. मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि पहले रात्रि भत्ता रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी करने वाले प्रत्येक कर्मचारियों को दिया जाता था, लेकिन अब जिनकी बेसिक आय 43,600 या उससे ज्यादा है उन कर्मचारियों को ये भत्ता नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार ने जारी की इनामी नक्सलियों की सूची, पलामू रेंज में सक्रिय हैं 47 इनामी नक्सली

इस दौरान रेलवे निजीकरण का भी विरोध जताया गया. स्टेशन मास्टर को 5400 ग्रेड पे एमएससीपी जिसकी सुकृति फरवरी महीने में हो चुकी है. अभी तक नहीं दिया गया है. उसकी भी मांग की गई. चिकित्सकों और पुलिस की तरह फ्रंटलाइन रेलकर्मी को भी इंसुरेंस में 50 लाख रुपए देने की मांग भी की गई है. इसके अलावा नए स्टेशन मास्टर को बकाया स्टाइपेंड एरियर दिए जाने की मांग भी की गई है. इस धरना प्रदर्शन में रांची रेल मंडल के कई स्टेशन मास्टर भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.