ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: एक बार फिर झारखंड में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं, सावधानी बरतना फिर भी जरूरी - झारखंड न्यूज

ओमिक्रोन के नए वेरिएंट की तबाही की खबरों से उभरे खौफ के बीच झारखंड के लिए एक राहत भरी खबर है. राज्य में कोरोना संक्रमण के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. झारखंड में चार लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है. हम ऐसा कर पाए क्योंकि हमने जरूरी एहतियात बरती. ऐसी ही स्थिति कायम रखने के लिए हमें कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना होगा.

Jharkhand Corona Update
Health Worker Testing For Corona
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 3:54 PM IST

रांचीः धनबाद और रांची के एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की 17 जनवरी 2023 की ताजा रिपोर्ट में संक्रमण नहीं मिलने के बाद एक बार फिर झारखंड प्रदेश कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है. कोरोना संक्रमण ने झारखंड में वर्ष 2020 के मार्च के अंतिम दिन 31 मार्च को दस्तक दी थी. उसके बाद से अब तक ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हुई है. इससे पहले राज्य दो दिसंबर 2022 को कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में शून्य हुआ था.

ये भी पढे़ं-New COVID Sub Variants: अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, पर झारखंड में बरती जा रही कोताही

झारखंड में अब तक 4.37 लाख से अधिक लोगों ने दी है कोरोना को मात: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा कोरोना अपडेट के अनुसार राज्य में अब तक दो करोड़, 30 लाख, छह हजार 642 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जिसमें चार लाख, 42 हजार, 574 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमितों में से चार लाख 37 हजार 243 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है, जबकि 5331 लोग वैश्विक महामारी में कोरोना की वजह से काल के गाल में समा गए हैं.

राज्य में कोरोना की वजह से जिन जिलों में सबसे अधिक मौतें हुई है उसमें रांची पहले नंबर पर है. जहां 1608 लोगों की मौत कोरोना से हुई, पूर्वी सिंहभूम दूसरा ऐसा जिला रहा जहां सबसे अधिक मौतें हुई हैं, वहां कोरोना ने 1127 लोगों की जान ली है, तीसरे स्थान पर धनबाद रहा, जहां 400 लोगों की जान वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से हो गई. बोकारो में 300 लोगों की जान अभी तक कोरोना से गई है. राज्य के कुछ जिले ऐसे भी रहे हैं जहां कोरोना की वजह से मौतें कम हुई हैं. इन जिलों में पाकुड़ में सबसे कम 12 मौत, दुमका में 47, गुमला में 42, साहिबगंज में 42 और चतरा में 54 मौत हुई हैं.

झारखंड कोरोना संक्रमण को लेकर बेहतर स्थिति में: चीन में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट की तबाही की खबरों से उभरे खौफ के माहौल के बीच राहत की बात देश और राज्य के लिए यह है कि अपने यहां कोरोना संक्रमण पूरी तरह कमांड में है. देश और राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट जहां शून्य प्रतिशत है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट राष्ट्रीय स्तर पर 212958 दिन का है तो झारखंड में उससे बहुत ही ज्यादा 2147380 दिन का है. कोरोना रिकवरी रेट के मामले में भारत और झारखंड दोनों का समान रूप से 98.80% है. जबकि मोर्टेलिटी रेट में झारखंड (1.20%) राष्ट्रीय औसत (1.19%) से थोड़ा ज्यादा है.

लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरीः इस संबंध में झासा के संरक्षक और रांची में टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ विमलेश सिंह ने राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी सावधानी बरतना जारी रखना चाहिए, जो लोग टीका नहीं लिए हैं, वो जरूर वैक्सीन ले लें. मास्क पहनना अपने दिनचर्या में शामिल करें तो कोरोना पर हमारी विजय संभव है. क्योंकि यह वायरस हमारे बीच ही रहेगा, इससे खुद को हम कैसे बचाये रखते हैं यह जरूरी है और यह तभी संभव है जब हम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहेंगे.

रांचीः धनबाद और रांची के एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की 17 जनवरी 2023 की ताजा रिपोर्ट में संक्रमण नहीं मिलने के बाद एक बार फिर झारखंड प्रदेश कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है. कोरोना संक्रमण ने झारखंड में वर्ष 2020 के मार्च के अंतिम दिन 31 मार्च को दस्तक दी थी. उसके बाद से अब तक ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हुई है. इससे पहले राज्य दो दिसंबर 2022 को कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में शून्य हुआ था.

ये भी पढे़ं-New COVID Sub Variants: अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, पर झारखंड में बरती जा रही कोताही

झारखंड में अब तक 4.37 लाख से अधिक लोगों ने दी है कोरोना को मात: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा कोरोना अपडेट के अनुसार राज्य में अब तक दो करोड़, 30 लाख, छह हजार 642 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जिसमें चार लाख, 42 हजार, 574 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमितों में से चार लाख 37 हजार 243 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है, जबकि 5331 लोग वैश्विक महामारी में कोरोना की वजह से काल के गाल में समा गए हैं.

राज्य में कोरोना की वजह से जिन जिलों में सबसे अधिक मौतें हुई है उसमें रांची पहले नंबर पर है. जहां 1608 लोगों की मौत कोरोना से हुई, पूर्वी सिंहभूम दूसरा ऐसा जिला रहा जहां सबसे अधिक मौतें हुई हैं, वहां कोरोना ने 1127 लोगों की जान ली है, तीसरे स्थान पर धनबाद रहा, जहां 400 लोगों की जान वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से हो गई. बोकारो में 300 लोगों की जान अभी तक कोरोना से गई है. राज्य के कुछ जिले ऐसे भी रहे हैं जहां कोरोना की वजह से मौतें कम हुई हैं. इन जिलों में पाकुड़ में सबसे कम 12 मौत, दुमका में 47, गुमला में 42, साहिबगंज में 42 और चतरा में 54 मौत हुई हैं.

झारखंड कोरोना संक्रमण को लेकर बेहतर स्थिति में: चीन में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट की तबाही की खबरों से उभरे खौफ के माहौल के बीच राहत की बात देश और राज्य के लिए यह है कि अपने यहां कोरोना संक्रमण पूरी तरह कमांड में है. देश और राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट जहां शून्य प्रतिशत है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट राष्ट्रीय स्तर पर 212958 दिन का है तो झारखंड में उससे बहुत ही ज्यादा 2147380 दिन का है. कोरोना रिकवरी रेट के मामले में भारत और झारखंड दोनों का समान रूप से 98.80% है. जबकि मोर्टेलिटी रेट में झारखंड (1.20%) राष्ट्रीय औसत (1.19%) से थोड़ा ज्यादा है.

लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरीः इस संबंध में झासा के संरक्षक और रांची में टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ विमलेश सिंह ने राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी सावधानी बरतना जारी रखना चाहिए, जो लोग टीका नहीं लिए हैं, वो जरूर वैक्सीन ले लें. मास्क पहनना अपने दिनचर्या में शामिल करें तो कोरोना पर हमारी विजय संभव है. क्योंकि यह वायरस हमारे बीच ही रहेगा, इससे खुद को हम कैसे बचाये रखते हैं यह जरूरी है और यह तभी संभव है जब हम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.