रांची: कोरोना महामारी के चलते 10 महीने से बंद बिरसा कृषि विश्वविद्यालय गुरुवार को खुल जाएगा. 28 जनवरी से ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही छात्र रिसर्च का काम भी कर सकेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर हमला, बोले-सरकार के इशारे पर किए जा रहे जमीन पर कब्जे
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आने के 72 घंटे पहले कोविड-19 जांच रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही बिना मास्क और सेनेटाइजर के छात्रों की क्लासरूम में एंट्री नहीं होगी. छात्रों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जो छात्र क्लास अटेंड करना चाहते हैं उन्हें एक पत्र लिखना होगा और पत्र पर अभिभावक का हस्ताक्षर अनिवार्य है.