ETV Bharat / state

रांची विश्वविद्यालय के 22 विभागों और 14 कॉलेज में होगी ऑफलाइन परीक्षा, राज्य सरकार से मांगा मार्गदर्शन

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 2:35 PM IST

रांची विश्वविद्यालय (Ranchi university) और इसके अंगीभूत 14 कॉलेजों में यूजी-पीजी फाइनल की परीक्षाएं इस वर्ष ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने झारखंड सरकार से मार्गदर्शन मांगा है.

Offline examination in Ranchi University and 14 colleges in jharkhand to be held
रांची विश्वविद्यालय के 22 विभागों और 14 कॉलेज में होगी ऑफलाइन परीक्षा

रांचीः रांची विश्वविद्यालय (Ranchi university) में यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. इससे विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेजों और रांची विश्वविद्यालय के 22 विभागों की फाइनल परीक्षा पर असमंजस खत्म हो गया है. इस परीक्षा में हजारों विद्यार्थी शामिल होंगे. कोविड-19 संक्रमण का दौर होने से कोविड गाइडलाइन का पालन कराए जाने की भी चुनौती है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है.


ये भी पढ़ें-Ranchi University: बिना परीक्षा लिए कई विद्यार्थियों को कर दिया फेल, डोरंडा कॉलेज के छात्रों का हंगामा

छात्र संगठन फैसले के विरोध में

कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन क्लासेस बंद हैं. जो कक्षाएं संचालित भी की जा रहीं हैं, उनमें ऑनलाइन ही पढ़ाई हो रही है. रांची के डीएसपीएमयू की ओर से तो ऑनलाइन क्लास के बाद अब परीक्षा भी ऑनलाइन ही कंडक्ट की जा रही है. हालांकि अब कोविड-19 संक्रमण के बिगड़े हालात में कुछ सुधार आने के बाद रांची विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा के लिए कदम बढ़ा रहा है. विश्वविद्याललय ने अपने विद्यार्थियों की यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने का निर्णय कर लिया है. हालांकि इस निर्णय का विभिन्न छात्र संगठन और विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

विश्वविद्यालय का तर्क

इधर, ऑफलाइन परीक्षा के छात्रों के विरोध को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यूजीसी की गाइडलाइन के तहत ही फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. विश्वविद्यालय का कहना है कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ, विदेशों में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए भी ऑफलाइन तरीके से फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा दिया जाना अनिवार्य है. यह विद्यार्थियों के ही भविष्य का सवाल है. इसलिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है.


कोई तिथि अभी तय नहीं

परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने अभी कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है और न ही इसको लेकर किसी तारीख का ऐलान किया है. इसी के साथ ही रांची विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेजों के साथ-साथ 22 पीजी विभागों के यूजी और पीजी की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है. इन परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थी शामिल होंगे. हालांकि इन परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय चिंतित हैं. पूरी वस्तुस्थिति से राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग को अवगत कराया गया है. राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा. रांची यूनिवर्सिटी की परीक्षा और अन्य जानकारियां जिसमें परीक्षा तिथि भी शामिल है, जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in पर जारी कर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड के 4 विश्वविद्यालयों में वित्तीय सलाहकार नियुक्त, अधिसूचना जारी

एमबीबीएस की परीक्षाएं पहले ही ऑफलाइन

बताते चलें कि एमबीबीएस की फाइनल परीक्षाएं विश्वविद्यालय की ओर से ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जा रहीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए यह परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं. राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही इस परीक्षा को भी ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है .

कुलपति ने क्या कहा

रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार का कहना है कि राज्य सरकार से ऑफलाइन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मार्गदर्शन मांगा है. सरकार से इस संबंध में जो भी निर्देश मिलेगा, उसके तहत ही विश्वविद्यालय परीक्षाओं का आयोजन करेगा. हालांकि विश्वविद्यालय ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है.

रांचीः रांची विश्वविद्यालय (Ranchi university) में यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. इससे विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेजों और रांची विश्वविद्यालय के 22 विभागों की फाइनल परीक्षा पर असमंजस खत्म हो गया है. इस परीक्षा में हजारों विद्यार्थी शामिल होंगे. कोविड-19 संक्रमण का दौर होने से कोविड गाइडलाइन का पालन कराए जाने की भी चुनौती है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है.


ये भी पढ़ें-Ranchi University: बिना परीक्षा लिए कई विद्यार्थियों को कर दिया फेल, डोरंडा कॉलेज के छात्रों का हंगामा

छात्र संगठन फैसले के विरोध में

कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन क्लासेस बंद हैं. जो कक्षाएं संचालित भी की जा रहीं हैं, उनमें ऑनलाइन ही पढ़ाई हो रही है. रांची के डीएसपीएमयू की ओर से तो ऑनलाइन क्लास के बाद अब परीक्षा भी ऑनलाइन ही कंडक्ट की जा रही है. हालांकि अब कोविड-19 संक्रमण के बिगड़े हालात में कुछ सुधार आने के बाद रांची विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा के लिए कदम बढ़ा रहा है. विश्वविद्याललय ने अपने विद्यार्थियों की यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने का निर्णय कर लिया है. हालांकि इस निर्णय का विभिन्न छात्र संगठन और विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

विश्वविद्यालय का तर्क

इधर, ऑफलाइन परीक्षा के छात्रों के विरोध को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यूजीसी की गाइडलाइन के तहत ही फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. विश्वविद्यालय का कहना है कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ, विदेशों में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए भी ऑफलाइन तरीके से फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा दिया जाना अनिवार्य है. यह विद्यार्थियों के ही भविष्य का सवाल है. इसलिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है.


कोई तिथि अभी तय नहीं

परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने अभी कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है और न ही इसको लेकर किसी तारीख का ऐलान किया है. इसी के साथ ही रांची विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेजों के साथ-साथ 22 पीजी विभागों के यूजी और पीजी की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है. इन परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थी शामिल होंगे. हालांकि इन परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय चिंतित हैं. पूरी वस्तुस्थिति से राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग को अवगत कराया गया है. राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा. रांची यूनिवर्सिटी की परीक्षा और अन्य जानकारियां जिसमें परीक्षा तिथि भी शामिल है, जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in पर जारी कर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड के 4 विश्वविद्यालयों में वित्तीय सलाहकार नियुक्त, अधिसूचना जारी

एमबीबीएस की परीक्षाएं पहले ही ऑफलाइन

बताते चलें कि एमबीबीएस की फाइनल परीक्षाएं विश्वविद्यालय की ओर से ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जा रहीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए यह परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं. राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही इस परीक्षा को भी ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है .

कुलपति ने क्या कहा

रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार का कहना है कि राज्य सरकार से ऑफलाइन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मार्गदर्शन मांगा है. सरकार से इस संबंध में जो भी निर्देश मिलेगा, उसके तहत ही विश्वविद्यालय परीक्षाओं का आयोजन करेगा. हालांकि विश्वविद्यालय ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.