रांची: रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के बाद सूबे में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने भी यूजीसी की गाइडलाइन के तहत कोरोना महामारी के तमाम दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑफलाइन क्लासेस की शुरुआत कर दी है. गौरतलब है कि अब तक राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में इन दोनों विश्वविद्यालयों को छोड़कर ऑफलाइन तरीके से क्लासेस नहीं ली जा रही है.
कुछ विभागों का काम किया जा रहा शुरू
डीएसपीएमयू के कुलपति ने जानकारी देते हुए कहा है कि पीजी-यूजी के कुछ विभागों को फिलहाल प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है. तमाम विभागाध्यक्ष इसे लेकर निगरानी रख रहे हैं. उन्हीं की निगरानी पर क्लासेस संचालित की जा रही है. विद्यार्थियों को किसी भी तरीके का कोई परेशानी फिलहाल नहीं हो रही है. सर्दी, खासी और बुखार का लक्षण पाए जाने पर ऐसे विद्यार्थियों को क्लासेस में एंट्री नहीं दी जा रही है. बताते चलें कि इस विश्वविद्यालय में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी क्लीनिक सही तरीके से संचालित किए जा रहे हैं. जिससे कि किसी भी विद्यार्थी में बुखार या कोई अन्य लक्षण पाए जाने पर उनकी प्रारंभिक जांच भी यहां हो सके.
इसे भी पढ़ें-रांचीः बुढ़मू थाना में जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
दसवीं और बारहवीं की क्लासेस
जानकारी देते चलें कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को देखते हुए दसवीं और बारहवीं की क्लासेस भी ऑफलाइन तरीके से विभिन्न स्कूलों में संचालित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इस विश्वविद्यालय ने भी यूजीसी की गाइडलाइन के तहत ऑफलाइन तरीके से पठन-पाठन सुचारू करने की कोशिश की है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन को कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम गाइडलाइन का पालन सख्ती से करना होगा. ताकि कोई अनहोनी न हो सके.