ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस में पद पाकर सिर्फ अपना कद बढ़ाने वाले नेताओं की खैर नहीं! लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज - Jharkhand news

Officials who are negligent in Congress. झारखंड कांग्रेस में वैसे पदाधिकारी जो अपने काम के प्रति लापरवाह हैं उनके ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पार्टी का कहना है कि सभी पदाधिकारियों की समीक्षा हो रही है और जो भी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है.

Officials who are negligent in Congress party will be punished
Officials who are negligent in Congress party will be punished
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 8:09 PM IST

झारखंड कांग्रेस में पद पाकर सिर्फ अपना कद बढ़ाने वाले नेताओं की खैर नहीं

रांची: झारखंड कांग्रेस 2024 की चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त करने के लिए तैयार ब्लू प्रिंट के अनुसार काम नहीं करने वाले पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इसकी शुरुआत प्रखंड स्तर के वैसे नेताओं से शुरू हो चुकी है जिन्होंने संगठन सशक्तिकरण के कार्यक्रम को धरातल पर उतारने में लापरवाही बरती. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (JPCC) ने करीब एक साल में अपने अपने प्रखंडों में पंचायत स्तर पर कमिटी तक गठित नहीं कर सकने वाले 08 जिलों के 15 प्रखंड अध्यक्षों को पद से हटाकर नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है.

कांग्रेस पार्टी में सभी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा हो रही है. जो भी पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति शिथिलता बरत रहे हैं उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. अपने दायित्वों का प्रति लापरवाह 15 प्रखंडों के अध्यक्ष के साथ साथ कई विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों को भी बदला गया है. अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि अभी जिला प्रभारियों के कार्यों की भी समीक्षा हो रही है और शिथिलता बरतने वाले पर कार्रवाई तय है. कांग्रेस के मुख्यालय प्रभारी और प्रदेश महासचिव ने कहा कि सभी लोकसभा वार इंचार्ज और संयोजक को यह जिम्मेदारी दी गयी है. वह अपने अपने क्षेत्र के जिम्मेदारी का पद संभालने वाले कांग्रेसी नेताओं की गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट मुख्यालय को दें.

आम कार्यकर्ता खुश, बड़े और अकर्मण्य नेताओं पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग: पद पाकर, अपना कद बढ़ाने वाले कांग्रेसियों पर कार्रवाई शुरू होने से पार्टी का आम कार्यकर्ता खुश हैं. वहीं उन्हें उम्मीद है कि कार्रवाई सिर्फ प्रखंड स्तर तक के नेताओं तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जिला और प्रदेश स्तर तक के वैसे नेताओं की छुट्टी होगी जो कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जगह अपना कद बढ़ाने में लगे हैं. पुराने कांग्रेसी नेता प्रभात कुमार ने कहा कि संगठन के लिए कार्य नहीं करने वाले पार्टी पदाधिकारियों को पद से हटाने की कार्रवाई स्वागतयोग्य है, लेकिन यह प्रक्रिया प्रदेश स्तर तक चलनी चाहिए. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि पार्टी में पद पाकर सिर्फ अपना राजनीतिक कद बढ़ाने वालों की खैर नहीं है. उनका पद तभी तक सुरक्षित है. जब तक वह संगठन को सशक्त करने के लिए दिए गए टास्क को पूरा करते हों.

ये भी पढ़ें:

झारखंड कांग्रेस में पद पाकर सिर्फ अपना कद बढ़ाने वाले नेताओं की खैर नहीं

रांची: झारखंड कांग्रेस 2024 की चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त करने के लिए तैयार ब्लू प्रिंट के अनुसार काम नहीं करने वाले पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इसकी शुरुआत प्रखंड स्तर के वैसे नेताओं से शुरू हो चुकी है जिन्होंने संगठन सशक्तिकरण के कार्यक्रम को धरातल पर उतारने में लापरवाही बरती. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (JPCC) ने करीब एक साल में अपने अपने प्रखंडों में पंचायत स्तर पर कमिटी तक गठित नहीं कर सकने वाले 08 जिलों के 15 प्रखंड अध्यक्षों को पद से हटाकर नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है.

कांग्रेस पार्टी में सभी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा हो रही है. जो भी पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति शिथिलता बरत रहे हैं उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. अपने दायित्वों का प्रति लापरवाह 15 प्रखंडों के अध्यक्ष के साथ साथ कई विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों को भी बदला गया है. अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि अभी जिला प्रभारियों के कार्यों की भी समीक्षा हो रही है और शिथिलता बरतने वाले पर कार्रवाई तय है. कांग्रेस के मुख्यालय प्रभारी और प्रदेश महासचिव ने कहा कि सभी लोकसभा वार इंचार्ज और संयोजक को यह जिम्मेदारी दी गयी है. वह अपने अपने क्षेत्र के जिम्मेदारी का पद संभालने वाले कांग्रेसी नेताओं की गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट मुख्यालय को दें.

आम कार्यकर्ता खुश, बड़े और अकर्मण्य नेताओं पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग: पद पाकर, अपना कद बढ़ाने वाले कांग्रेसियों पर कार्रवाई शुरू होने से पार्टी का आम कार्यकर्ता खुश हैं. वहीं उन्हें उम्मीद है कि कार्रवाई सिर्फ प्रखंड स्तर तक के नेताओं तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जिला और प्रदेश स्तर तक के वैसे नेताओं की छुट्टी होगी जो कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जगह अपना कद बढ़ाने में लगे हैं. पुराने कांग्रेसी नेता प्रभात कुमार ने कहा कि संगठन के लिए कार्य नहीं करने वाले पार्टी पदाधिकारियों को पद से हटाने की कार्रवाई स्वागतयोग्य है, लेकिन यह प्रक्रिया प्रदेश स्तर तक चलनी चाहिए. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि पार्टी में पद पाकर सिर्फ अपना राजनीतिक कद बढ़ाने वालों की खैर नहीं है. उनका पद तभी तक सुरक्षित है. जब तक वह संगठन को सशक्त करने के लिए दिए गए टास्क को पूरा करते हों.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी के चार जाति वाले बयान पर कांग्रेस- आरजेडी का पलटवार, आदिवासी नेता ने भी उठाए सवाल

झारखंड में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बढ़ती गतिविधियां पर कांग्रेस का बयान, ईडी और सीबीआई को एक्टिवेट करने आते हैं बीजेपी नेता

झारखंड में जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस और राजद मुखर, पर दुविधा में दिख रहा है झामुमो !

2024 लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने कहा- झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर नहीं होगा विवाद, 3 दिसंबर के बाद इंडिया गठबंधन की होगी बैठक

Last Updated : Dec 2, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.