रांची: रेलवे की ओर से राष्ट्रीय रेल सप्ताह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. राजधानी में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी चनाबसप्पा और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें सम्मानित किया. सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष रांची रेल मंडल के तत्वावधान में किया गया था. जिसमें 16 जोन के रेलवे अधिकारी शामिल हुए. इस विशेष अवसर पर रेलवे द्वारा एक रेल प्रदर्शनी भी लगाई गयी.
इस विशेष समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ रेल राज्यमंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बीके यादव, रेलवे बोर्ड के सदस्य और विभिन्न जोनों के महाप्रबंधक सहित सैकड़ों अधिकारी शामिल हुए. मंडल की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां दिखी. कार्यक्रम में विभिन्न रेलवे जोन के अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, चित्र प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी और सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री और रेलवे राज्य मंत्री ने सम्मानित किया.
इन जोन के प्रतिभागी हुए सम्मानित
इस समारोह में दक्षिणी पूर्वी रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्व तट रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर सीमांत रेलवे, चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, मेट्रो रेलवे के अलावे कुल 16 जोन के अधिकारी सम्मानित हुए.
प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
समारोह स्थल परिसर पर रेलवे मंत्रालय द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में सभी जोन ने अपनी-अपनी उपलब्धियों और गतिविधियों को प्रदर्शित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड से रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व दिया जाता है. इसलिए इस राज्य को रेलवे की तमाम सुविधाओं को पाने का हक है. इस ओर रेल मंत्री के अलावे रेलवे महकमे के तमाम पदाधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, मुख्यमंत्री ने इस विशेष अवसर पर तमाम रेलकर्मियों को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़े-जेपी नड्डा ने दिया कार्यकर्ताओं को मिशन-65 का टास्क, कहा- डबल इंजन की सरकार से बढ़ी विकास की रफ्तार
इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रांची रेल मंडल द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी. तमाम पदाधिकारियों ने एड़ी-चोटी एक कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया. मुख्यमंत्री रघुवर दास और रेल राज्यमंत्री ने भी रांची रेल मंडल के अधिकारियों की इस आयोजन को लेकर प्रशंसा की है.