ETV Bharat / state

नगर आयुक्त के बिना इजाजत आरयू परिसर में प्रवेश का विरोध, निगम आयुक्त ने किया था जमीन का निरीक्षण

विश्वविद्यालय से इजाजत लिए बगैर आरयू मुख्यालय परिसर में नगर आयुक्त का दलबल के साथ प्रवेश करना विश्वविद्यालय से जुड़े संगठनों व्यक्तियों को रास नहीं आ रहा है. वे विरोध पर उतर आए हैं और प्रभारी कुलपति से कार्रवाई की मांग की है.

objection for inspection of Municipal Commissioner in RU campus
नगर आयुक्त के बिना इजाजत आरयू परिसर में प्रवेश का विरोध
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:44 AM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडिकेट सदस्यों और आरयू से जुड़े संगठनों ने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त पर रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में दल-बल के साथ बगैर अनुमति के घुसने का और जमीन का निरीक्षण करने का आरोप लगाया है. विरोध में विभिन्न छात्र संगठन एवं सीनेट सदस्यों ने संयुक्त रूप से रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ. कामिनी कुमार को ज्ञापन सौंपकर रांची नगर निगम आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की है.

ये भी पढ़ें-लातेहार में बिना पूंजी लगाए अच्छी कमाई कर रहे ग्रामीण, महुआ के सहारे कट रही जिंदगी

पूर्व सिंडिकेट सदस्य सह कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अर्जुन राम ने कहा कि मुख्यालय परिसर में बिना अनुमति प्रवेश करना विश्वविद्यालय कानून का सीधा-सीधा उल्लंघन है.नगर आयुक्त के इस कार्य से विश्वविद्यालय परिसर का माहौल खराब हुआ है.पूर्व सीनेट सह सिंडिकेट सदस्य अटल पाण्डेय ने कहा कि ये वही आयुक्त हैं जिनसे रांची शहर नहीं सम्भल रहा है. इस तपती गर्मी में रांची के लोग प्यासे तड़प रहे हैं, पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इनकी कुव्यवस्था से पूरा निगम परेशान है. अब इनकी नजर रांची विश्वविद्यालय की जमीन पर है. पिछले कुछ वर्षों से सरकार, प्रशासन एवं जमीन दलालों की गंदी नजर विश्वविद्यालय मुख्यालय की जमीन पर है. झारखंड सरकार और नगर आयुक्त यदि विश्वविद्यालय की जमीन पर गलत नजर रखेंगे तो छात्र आन्दोलन को बाध्य होंगे और उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे.

इन्होंने जताया विरोध

पूर्व सीनेट सदस्य अटल पाण्डेय, कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अर्जुन राम, आजसू के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर (कांट्रेक्चुअल) संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार, आजसू के प्रदेश सचिव ओम वर्मा, अजीत कुमार, प्रभात महतो, एवं जेसीएम के सुजीत कुमार ने विरोध जताया है.

करनी है पार्किंग की व्यवस्था

इधर नगर आयुक्त ने सफाई में कहा है कि जाम की समस्या को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की जानी है,शहीद चौक पर हमेशा जाम लगता है. इस समस्या को दूर करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था जरूरी है. इसी सिलसिले में वे पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने पंहुचे थे.विश्व विद्यालय पदाधिकारियों को गलतफहमी हुई है.

आरयू के रजिस्ट्रार को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड के लिए चुना गया है. उन्हें यह अवार्ड 9 अप्रैल को दिल्ली में दिया जाएगा, अपने क्षेत्र में बेहतर काम के लिए उन्हें चुना गया है.

रांचीः रांची विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडिकेट सदस्यों और आरयू से जुड़े संगठनों ने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त पर रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में दल-बल के साथ बगैर अनुमति के घुसने का और जमीन का निरीक्षण करने का आरोप लगाया है. विरोध में विभिन्न छात्र संगठन एवं सीनेट सदस्यों ने संयुक्त रूप से रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ. कामिनी कुमार को ज्ञापन सौंपकर रांची नगर निगम आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की है.

ये भी पढ़ें-लातेहार में बिना पूंजी लगाए अच्छी कमाई कर रहे ग्रामीण, महुआ के सहारे कट रही जिंदगी

पूर्व सिंडिकेट सदस्य सह कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अर्जुन राम ने कहा कि मुख्यालय परिसर में बिना अनुमति प्रवेश करना विश्वविद्यालय कानून का सीधा-सीधा उल्लंघन है.नगर आयुक्त के इस कार्य से विश्वविद्यालय परिसर का माहौल खराब हुआ है.पूर्व सीनेट सह सिंडिकेट सदस्य अटल पाण्डेय ने कहा कि ये वही आयुक्त हैं जिनसे रांची शहर नहीं सम्भल रहा है. इस तपती गर्मी में रांची के लोग प्यासे तड़प रहे हैं, पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इनकी कुव्यवस्था से पूरा निगम परेशान है. अब इनकी नजर रांची विश्वविद्यालय की जमीन पर है. पिछले कुछ वर्षों से सरकार, प्रशासन एवं जमीन दलालों की गंदी नजर विश्वविद्यालय मुख्यालय की जमीन पर है. झारखंड सरकार और नगर आयुक्त यदि विश्वविद्यालय की जमीन पर गलत नजर रखेंगे तो छात्र आन्दोलन को बाध्य होंगे और उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे.

इन्होंने जताया विरोध

पूर्व सीनेट सदस्य अटल पाण्डेय, कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अर्जुन राम, आजसू के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर (कांट्रेक्चुअल) संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार, आजसू के प्रदेश सचिव ओम वर्मा, अजीत कुमार, प्रभात महतो, एवं जेसीएम के सुजीत कुमार ने विरोध जताया है.

करनी है पार्किंग की व्यवस्था

इधर नगर आयुक्त ने सफाई में कहा है कि जाम की समस्या को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की जानी है,शहीद चौक पर हमेशा जाम लगता है. इस समस्या को दूर करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था जरूरी है. इसी सिलसिले में वे पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने पंहुचे थे.विश्व विद्यालय पदाधिकारियों को गलतफहमी हुई है.

आरयू के रजिस्ट्रार को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड के लिए चुना गया है. उन्हें यह अवार्ड 9 अप्रैल को दिल्ली में दिया जाएगा, अपने क्षेत्र में बेहतर काम के लिए उन्हें चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.