रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को के बीच रविवार को थोड़ी राहत मिली. इस दिन राज्य में कोरोना के 83 नए मरीज सामने आए, जबकि शनिवार को 123 और शुक्रवार को 105 मरीज मिले थे.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ के टेडी चीन से खाली कराएंगे हमारा बाजार, बच्चों के चेहरों पर लाएंगे मुस्कान
आंकड़ों के मुताबिक बोकारो और हजारीबाग में तीन-तीन मरीज पाए गए हैं. धनबाद में 10 मरीज, जमशेदपुर में 14 मरीज, दुमका और साहिबगंज में एक-एक मरीज पाए गए हैं तो वही कोडरमा में 2 नए मरीज मिले हैं. सबसे अधिक मरीज रांची में पाए गए हैं, जिसकी संख्या 48 है. इसी के साथ रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 400 हो गई है. ये जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत हैं.
राज्य में 800 एक्टिव मरीज
पूरे राज्य की बात करें तो पूरे राज्य में फिलहाल 800 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रांची में हैं. इसके बाद जमशेदपुर जिले का नाम आता है जहां पर अभी भी 137 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. इसके अलावा धनबाद में 38, बोकारो में 35, गुमला में 20 और रामगढ़ में भी 22 मरीज मौजूद हैं.
रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष हुए कोरोना पॉजिटिव
रविवार को राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष हेमंत नारायण भी कोरोना पॉजिटिव हो गए, जिसके बाद कार्डियोलॉजी विभाग के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. ताकि अगर कोई संपर्क में आया हो तो उसका जांच करा कर उसे आइसोलेट कर दिया जाए. रविवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में भी टीकाकरण की शुरुआत की गई. जहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निरीक्षण कर टीका लेने वाले लोगों का हालचाल जाना.