ETV Bharat / state

आरयू के इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग, एनएसयूआई ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव - आरयू में एनएसयूआई का प्रदर्शन

रांची यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग बीटेक बैकलॉग विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग होने लगी है. इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी का घेराव किया.

NSUI protest in RU
NSUI protest in RU
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 6:43 PM IST

रांची: इंजीनियरिंग बीटेक बैकलॉग विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से रांची विश्वविद्यालय का घेराव किया गया. साथ ही रांची यूनिवर्सिटी की कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा और इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदीः रिजल्ट जारी ना करने को लेकर NSUI का विरोध प्रदर्शन

झारखंड में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय भी कोविड-19 के संदर्भ में बैठक कर अगले आदेश तक के लिए तमाम कक्षाओं और गतिविधियों को कॉलेज और विश्वविद्यालय में बंद रखने का निर्णय लिया है. इधर छात्र संगठन एनएसयूआई के नेतृत्व में इंजीनियरिंग बीटेक बैकलॉग सेमेस्टर 1, 3, 5, 7 के इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने मांग को लेकर छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन भी किया.

कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन

एनएसयूआई ने रांची यूनिवर्सिटी की कुलपति कामिनी कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. जानकारी मिल रही है कि 10 जनवरी से परीक्षा लेने की तिथि घोषित की गई थी. लेकिन कोरोना के कारण यह परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित की गई है. लेकिन परीक्षार्थी अब परीक्षा ना लेकर उन्हें प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने रांची विश्वविद्यालय से मांग की है कि जिस तरह पिछले वर्ष कोरोना के कारण सभी को प्रमोट किया गया था. उसी तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उन्हें प्रमोट कर दिया जाए.

15 जनवरी के बाद होगा निर्णय

मौके पर कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि 15 जनवरी के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल परीक्षाएं और क्लासेस स्थगित रहेंगी. आने वाले समय में वस्तुस्थिति को देखते हुए इस संबंध में सोचा जा सकता है.

रांची: इंजीनियरिंग बीटेक बैकलॉग विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से रांची विश्वविद्यालय का घेराव किया गया. साथ ही रांची यूनिवर्सिटी की कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा और इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदीः रिजल्ट जारी ना करने को लेकर NSUI का विरोध प्रदर्शन

झारखंड में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय भी कोविड-19 के संदर्भ में बैठक कर अगले आदेश तक के लिए तमाम कक्षाओं और गतिविधियों को कॉलेज और विश्वविद्यालय में बंद रखने का निर्णय लिया है. इधर छात्र संगठन एनएसयूआई के नेतृत्व में इंजीनियरिंग बीटेक बैकलॉग सेमेस्टर 1, 3, 5, 7 के इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने मांग को लेकर छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन भी किया.

कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन

एनएसयूआई ने रांची यूनिवर्सिटी की कुलपति कामिनी कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. जानकारी मिल रही है कि 10 जनवरी से परीक्षा लेने की तिथि घोषित की गई थी. लेकिन कोरोना के कारण यह परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित की गई है. लेकिन परीक्षार्थी अब परीक्षा ना लेकर उन्हें प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने रांची विश्वविद्यालय से मांग की है कि जिस तरह पिछले वर्ष कोरोना के कारण सभी को प्रमोट किया गया था. उसी तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उन्हें प्रमोट कर दिया जाए.

15 जनवरी के बाद होगा निर्णय

मौके पर कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि 15 जनवरी के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल परीक्षाएं और क्लासेस स्थगित रहेंगी. आने वाले समय में वस्तुस्थिति को देखते हुए इस संबंध में सोचा जा सकता है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.