रांची: रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग की ओर से से 31 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर सड़क जागरुकता रैली निकाली गई है.
जागरुकता रैली में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, घर से कभी भी बाइक से निकलें तो हेलमेट जरूर पहने जैसी सलाह दी गई. इस कार्यक्रम की शुरुआत रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय कैंपस से की. इसका मुख्य मकसद शहर के लोगों को यातायात के नियमों से रूबरू कराना था.
कोऑर्डिनेटर ने दिखाई झंडी
विश्वविद्यालय के एनएसएस के कोऑर्डिनेटर ब्रजेश सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि अभी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए और युवाओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों ने जन जागरूकता रैली निकाली.
ये भी पढ़ें- सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे आदिवासी समाज, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहती है. यही वजह रही है कि राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय कार्यक्रमों को लेकर एनएसएस के विद्यार्थी जागरूक रहते हैं. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में इनकी भागीदारी भी बढ़-चढ़कर रहती है. सड़क सुरक्षा रैली शहर के विभिन्न इलाकों से घूमते हुए रांची विश्वविद्यालय पहुंची.