रांची: झारखंड को 24 आईपीएस अफसरों का सौगात मिल गई है. पिछले महीने ही यूपीएसएसी के धौलपुर दिल्ली स्थित कार्यालय में प्रोन्नति को लेकर सलेक्शन कमेटी की बैठक में डीएसपी से एसपी रैंक में 24 अधिकारियों को प्रोन्नति देने पर सहमति बनी थी. यूपीएससी की सेलेक्शन कमेटी की मिनट्स जारी होने के बाद इस संबंध में अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के 24 डीएसपी बने आईपीएस, एक की आईएफएस में प्रोन्नति पर यूपीएससी की मुहर
आईपीएस के 24 पद थे रिक्त: झारखण्ड में खेल कोटा से बहाल हुए सरोजनी लकड़ा और अमेल्डा एक्का को भी आईपीएस में प्रोन्नति दी गई है. वहीं द्वितीय बैच के डीएसपी रहे सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर को भी आईपीएस का 2017 बैच आवंटित किया गया है. तीसरे बैच से दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, को आईपीएस का 2019 बैच आवंटित किया गया है. जबकि अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पीतांबर सिंह खेरवार को आईपीएस का 2020 बैच आवंटित किया गया है.