रांचीः कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विद्यार्थियों के हित में कई फैसले लिए जा रहे हैं. न सिर्फ केंद्र सरकार ही बल्कि राज्य सरकार ने भी अपनी ओर से छात्रों को कई तरह से राहत देने की घोषणा की है. हाल ही में कुलाधिपति डॉ. द्रौपदी मुर्मू ने सभी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी कर कहा है कि ऐसे कॉलेज जहां पर डिग्री की पढ़ाई होती है और यदि वहां इंटर की पढ़ाई हो रही है तो उसे जारी रखा जाए. इससे छात्रों को सीधे फायदा होगा. गौरतलब है कि यूजीसी के निर्देश पर राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने को लेकर फरमान सुनाया था, लेकिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के निर्देश के बाद अब उन विश्वविद्यालयों में इंटरमीडिएट में नामांकन लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोविड सेंटर में इलाज करा रहे थानेदार, साइबर अपराधियों ने फेसबुक अकाउंट हैक कर कर मित्रों से मांगे रुपए
राज्यपाल सह कुलाधिपति का निर्देश
इस कोरोना काल में इस व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता. इसी के मद्देनजर फिलहाल इंटरमीडिएट की पढ़ाई यथावत ही रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है. अब न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि राज्य सरकार ने भी अपनी ओर से छात्रों को कई तरह से राहत देने की घोषणा की है. कुलाधिपति सह राज्यपाल डॉक्टर द्रौपदी मुर्मू ने सभी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी कर कहा है कि ऐसे कॉलेज जहां पर डिग्री की पढ़ाई होती है यदि वहां इंटर की पढ़ाई हो रही है तो उसे फिलहाल जारी रखा जाए.
राजभवन की राय जरूरी
इस दिशा में किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले राजभवन से राय जरूर ली जाए. इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी से विशेष बातचीत की. रजिस्ट्रार ने कहा कि फिलहाल विद्यार्थियों को राहत देने के लिए निर्णय में बदलाव किए गए हैं. कुलाधिपति का जैसा निर्देश होगा. उसी निर्देश के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन भी निर्णय लेंगे.