रांची: राजधानी में लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है, जो 18 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, नामांकन के पहले दिन बीजेपी से इस्तीफा देने वाले रांची सांसद रामटहल चौधरी समेत 6 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है.
रांची लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही प्रशासन चुनाव के दौरान पैसों के दुरुपयोग पर पैनी निगाह रखने की तैयारी में है.
छह लोगों ने खरीदे नेमांकन पत्र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने पहले दिन के नामांकन की जानकारी देते हुए बताया कि एक भी नामांकन नहीं हुआ है. जबकि 6 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. जिसमें रामटहल चौधरी, चाइना मिंज, जयप्रकाश प्रसाद, रंजीत महतो, सतीश सिंह और राजेश कुमार शामिल हैं. वहीं, नामांकन फॉर्म का मूल्य बताते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लिए 25 हजार जबकि एससी एसटी के लिए 12 हजार 500 रुपए है.
वहीं, चुनाव के दौरान पैसों के दुरुपयोग पर विशेष चौकसी प्रशासन की ओर से बरती जा रही है. जिसको लेकर एक्सपेंडिचर सुपरवाइजर मानसी त्रिवेदी रांची पहुंची है, जिनके नेतृत्व में 5 विधानसभा क्षेत्र में विशेष नजर रखी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 3 दिनों तक वह सभी क्षेत्रों का भ्रमण करेगी ताकि पैसे का दुरुपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए ना हो सके.
रांची संसदीय क्षेत्र में कितने वोटर्स
रांची संसदीय क्षेत्र में कुल 2376 बूथ हैं. जिसमें महिला बूथ नगर निगम क्षेत्र में ही है. वहीं मंदार में मतदान की तारीख 29 अप्रैल है. इसलिए 28 अप्रैल को मोराबादी से पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा. साथ ही अड़की के कुछ बूथों के लिए 4 मई और 5 मई को पोलिंग पार्टी का डिस्पैच होगा. वहीं, रांची संसदीय क्षेत्र में कुल 2125782 वोटर्स है, जिसमें 1107248 पुरुष वोटर और 1018457 महिला वोटर्स है.
वहीं, अन्य वोटरों की संख्या 77 है. नामांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है, स्कूटनी 20 अप्रैल, जबकि नामांकन वापसी की तिथि 22 अप्रैल तक है. जबकि 6 मई को मतदान होना है और मतगणना 23 मई को होगी.