रांचीः जिले में जनसुविधाओं और आधारभूत संरचना के विकास को लेकर जिला प्रशासन काफी संवेदनशील नजर आ रहा है. पिछले 3 महीने के अंदर ही 20 पेट्रोल पंप के रिटेल आउटलेट के लिए बुधवार को एनओसी जारी किया गया है.
इसमें एचपीसीएल(HPCL) के 9, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के 6 और भारत पेट्रोलियम (BP) के 5 रिटेल आउटलेट के अनापत्ति प्रमाण पत्र(NOC) शामिल हैं.
रिटेल आउटलेट के लिए 20 स्थान जिनके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया.
- मौजा- सीरम टोली, थाना- चुटिया
- मौजा- अरसण्डे, थाना- कांके
- मौजा- राय, थाना-खलारी
- मौजा- ईद, थाना- सिकिदरी
- मौजा- बड़ा घाघरा, थाना- डोरण्डा
- मौजा- होचर, थाना- रातू
- मौजा-लुपुंग, थाना- सिल्ली
- मौजा-ईटकी, थाना-ईटकी, खाता
- मौजा-हेहल कठहर गोन्दा, थाना-गोन्दा
- मौजा- रातू, थाना- रातू
- मौजा-हतमा, थाना- लालपुर
- मौजा-ईटकी, थाना- ईटकी, खाता
- मौजा-गुटवा, थाना-नगड़ी
- मौजा-मोरहाबादी, थाना- बरियातू
- मौजा-नारो (नगड़ी), थाना-नगड़ी
- मौजा-डन्डई फुटकल टोली, थाना-रातू
- मौजा-अरगोड़ा, थाना- अरगोड़ा
- मौजा-तेतरी, थाना-नामकुम
- मौजा-हजाम, थाना- धुर्वा
- मौजा-लालगुटवा, थाना- नगड़ी