ETV Bharat / state

खूंंटीः सरकारी राशि के गबन के आरोपी को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

author img

By

Published : May 27, 2020, 11:42 AM IST

Updated : May 27, 2020, 3:39 PM IST

खूंटी जिला परिषद में करोड़ों रुपए के सरकारी धन के गबन के मामले में आरोपी अरविंद जैन को हाई कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. कोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज करते हुए 6 माह में मामले से संबंधित ट्रायल को पूरा करने का निर्देश दिया है.

गबन के आरोपी को राहत नहीं
गबन के आरोपी को राहत नहीं

रांचीः जिला परिषद में करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले के आरोपी अरविंद जैन की क्रिमिनल क्वेसिंग याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने निगरानी के विशेष न्यायालय को 6 माह में मामले से संबंधित ट्रायल को पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही याचिका को खारिज कर दिया है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में मामले पर सुनवाई हुई.

न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत निगरानी के विशेष न्यायालय को 6 माह में ट्रायल पूरा करने का निर्देश देते हुए याचिका को खारिज कर दिया है.

खूंटी जिला परिषद में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी के मामले में आरोपी व अभियंता अरविंद जैन ने निगरानी के विशेष अदालत द्वारा लिए गए संज्ञान और एसीबी द्वारा किए गए चार्ज फ्रेम को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

यह भी पढ़ेंः झारखंड की 2 आदिवासी महिलाओं से बेंगलुरु में यौन शोषण, दो आरोपी गिरफ्तार

उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने विशेष अदालत को ट्रायल पूरा करने का निर्देश देते हुए याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि खूंटी जिला परिषद करोड़ो रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आने पर मामले की जांच एसीबी से की जा रही है एसीबी ने उन्हें आरोपी बनाया है.

रांचीः जिला परिषद में करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले के आरोपी अरविंद जैन की क्रिमिनल क्वेसिंग याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने निगरानी के विशेष न्यायालय को 6 माह में मामले से संबंधित ट्रायल को पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही याचिका को खारिज कर दिया है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में मामले पर सुनवाई हुई.

न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत निगरानी के विशेष न्यायालय को 6 माह में ट्रायल पूरा करने का निर्देश देते हुए याचिका को खारिज कर दिया है.

खूंटी जिला परिषद में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी के मामले में आरोपी व अभियंता अरविंद जैन ने निगरानी के विशेष अदालत द्वारा लिए गए संज्ञान और एसीबी द्वारा किए गए चार्ज फ्रेम को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

यह भी पढ़ेंः झारखंड की 2 आदिवासी महिलाओं से बेंगलुरु में यौन शोषण, दो आरोपी गिरफ्तार

उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने विशेष अदालत को ट्रायल पूरा करने का निर्देश देते हुए याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि खूंटी जिला परिषद करोड़ो रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आने पर मामले की जांच एसीबी से की जा रही है एसीबी ने उन्हें आरोपी बनाया है.

Last Updated : May 27, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.