रांची: राजधानी के सात माइक्रो कंटेनमेंट जोन को रविवार को मुक्त करने का फैसला लिया गया है. रांचीे में जिन 7 इलाकों में मेडिकल टीम के द्वारा सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है. मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान टीम घर-घर तक पहुंची और लोगों की जांच की गई. इस दौरान जिनमे संक्रमण के लक्षण पाए गए थे. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030, लगभग पचास फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
इसके बाद सभी 7 माइक्रो कंटेनमेंट जोन को मुक्त करने का फैसला लिया गया है. मुक्त किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में अरगोड़ा का पीपरटोली, मांडर का चीलटोली, बरियातू का ओशो भवन तेतर टोली और अनगड़ा इलाके का चिलदाग, लालगढ़, कामता और खेरवाकोचा शामिल है. जिले के डीसी राय महिमापत रे ने एक बार फिर लोगों से लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा है कि कोई भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करें. यह सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें और मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करें.