ETV Bharat / state

Ranchi News: झारखंड में बोर्ड निगम का जल्द होगा गठन, कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री को भेजा गया नाम ही अंतिम

झारखंड में बोर्ड, निगम और आयोग के गठन के लिए जारी लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने इस बारे में साफ साफ मना कर दिया है. जल्द ही बोर्ड निगम का गठन होगा.

author img

By

Published : May 11, 2023, 6:25 PM IST

झारखंड में बोर्ड निगम
झारखंड में बोर्ड निगम
देखें वीडियो

रांची: झारखंड में बोर्ड, निगम और आयोग के गठन में देरी को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने साफ किया है कि किसी भी दबाव में पार्टी उस सूची में बदलाव नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने जो नाम बोर्ड निगम के लिए फाइनल कर मुख्यमंत्री को भेजा है. उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बोर्ड निगम और आयोग के अध्यक्ष बनने के लिए सभी की महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन सभी को पद मिलना संभव नहीं है. रांची और दुमका में 20 सूत्री के गठन नहीं होने को लेकर आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में 20 सूत्री के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी की तबीयत खराब है, जिस वजह से दोनों जिलों में 20 सूत्री का गठन नहीं हो सका है.

यह भी पढ़े: नेता प्रतिपक्ष मामला: हाई कोर्ट में हाजिर हुए विधानसभा के प्रभारी सचिव, मंगलवार को दो बिंदुओं पर होगी सुनवाई

कांग्रेस में झंडा ढोनेवालों की पूछ नहीं-सीपी सिंह: इस मामले पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि साढ़े तीन सालों में भी ये सरकार बोर्ड निगम का गठन नहीं कर सकी है. कांग्रेस के बड़े नेता पद पा लिए हैं, प्रदेश अध्यक्ष भी राज्यमंत्री का दर्जा पा लिए हैं, ऐसे में पार्टी का झंडा ढोने वालों को कौन पूछता है. सीपी सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पांच साल तक बोर्ड निगम का गठन हो पायेगा.

कहीं कोई परेशानी नहीं, जल्द बोर्ड निगम का गठन हो जाएगा- झामुमो: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. महागठबंधन में सभी एकजुट हैं, जल्द ही राज्य में बोर्ड निगम का गठन हो जाएगा.

झारखंड में बोर्ड, निगम और आयोग के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी. कांग्रेस ने इसके लिए 11-12 संभावित लोगो का नाम भेजा था. इसके बाद एक ओर पार्टी के अंदर विरोध के स्वर उभरे थे. आलोक दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, साधुशरण यादव सहित कई नेताओं ने इसका विरोध किया था. पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, प्रदेश सचिव सुनील सिंह, धनबाद के शमशेर आलम ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री को भेजी गई बोर्ड निगम की लिस्ट में संशोधन की मांग की थी. वहीं राजद ने भी बोर्ड निगम में हिस्सेदारी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी.

देखें वीडियो

रांची: झारखंड में बोर्ड, निगम और आयोग के गठन में देरी को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने साफ किया है कि किसी भी दबाव में पार्टी उस सूची में बदलाव नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने जो नाम बोर्ड निगम के लिए फाइनल कर मुख्यमंत्री को भेजा है. उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बोर्ड निगम और आयोग के अध्यक्ष बनने के लिए सभी की महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन सभी को पद मिलना संभव नहीं है. रांची और दुमका में 20 सूत्री के गठन नहीं होने को लेकर आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में 20 सूत्री के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी की तबीयत खराब है, जिस वजह से दोनों जिलों में 20 सूत्री का गठन नहीं हो सका है.

यह भी पढ़े: नेता प्रतिपक्ष मामला: हाई कोर्ट में हाजिर हुए विधानसभा के प्रभारी सचिव, मंगलवार को दो बिंदुओं पर होगी सुनवाई

कांग्रेस में झंडा ढोनेवालों की पूछ नहीं-सीपी सिंह: इस मामले पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि साढ़े तीन सालों में भी ये सरकार बोर्ड निगम का गठन नहीं कर सकी है. कांग्रेस के बड़े नेता पद पा लिए हैं, प्रदेश अध्यक्ष भी राज्यमंत्री का दर्जा पा लिए हैं, ऐसे में पार्टी का झंडा ढोने वालों को कौन पूछता है. सीपी सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पांच साल तक बोर्ड निगम का गठन हो पायेगा.

कहीं कोई परेशानी नहीं, जल्द बोर्ड निगम का गठन हो जाएगा- झामुमो: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. महागठबंधन में सभी एकजुट हैं, जल्द ही राज्य में बोर्ड निगम का गठन हो जाएगा.

झारखंड में बोर्ड, निगम और आयोग के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी. कांग्रेस ने इसके लिए 11-12 संभावित लोगो का नाम भेजा था. इसके बाद एक ओर पार्टी के अंदर विरोध के स्वर उभरे थे. आलोक दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, साधुशरण यादव सहित कई नेताओं ने इसका विरोध किया था. पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, प्रदेश सचिव सुनील सिंह, धनबाद के शमशेर आलम ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री को भेजी गई बोर्ड निगम की लिस्ट में संशोधन की मांग की थी. वहीं राजद ने भी बोर्ड निगम में हिस्सेदारी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.