रांची: रांची रेल मंडल के 196 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई लोगों की जांच रिपोर्टअभी आई नहीं है. अब तक 8 कर्मचारियों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके तिवारी का निधन भी इलाज के दौरान हो गया है. मामले को लेकर डीआरएम कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि वह खुद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-संक्रमित क्षेत्रों से अब तक 5 स्पेशल ट्रेन पहुंची रांची रेल मंडल, 30 फीसदी यात्री कोरोना पॉजिटिव
डीआरएम बंगलो में सभी लोग पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार रेल मंडल के डीआरएम कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. डीआरएम बंगलो में लगभग सभी लोग पॉजिटिव हैं. रेल अस्पताल में चीफ मेडिकल ऑफिसर सहित कई चिकित्सक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
सभी विभागों में कर्मचारी संक्रमित
रिजर्वेशन काउंटर के साथ-साथ कमर्शियल विभाग, ऑपरेटिंग विभाग में भी कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. रिजर्वेशन काउंटर में चार कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं, ऑपरेटिंग विभाग में 50 से अधिक कर्मचारी संक्रमित हैं. स्टेशन मास्टर और अन्य संबंधित कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. कर्मचारी संक्रमित होने के डर से ड्यूटी जाने से कतरा रहे हैं. लोग मेडिकल लीव लेकर घरों में रहना चाह रहे हैं. कर्मचारियों की ओर से 50% रोस्टर लागू करने की मांग की जा रही है.
196 से अधिक कर्मचारी संक्रमित
अब तक 196 कर्मचारी रांची रेल मंडल के संक्रमित हो चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
कोरोना से अब तक 8 कर्मचारियों की मौत
वहीं, अब तक 8 कर्मचारियों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके तिवारी का निधन भी इलाज के दौरान बुधवार को हो गया. मामले को लेकर डीआरएम कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि वह खुद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
कर्मियों को वेंटिलेटर की जरूरत
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार तमाम कर्मचारियों से अपडेट ले रहे हैं और समय-समय पर जानकारी भी मुहैया करवा रहे हैं. रांची रेल मंडल में रेलवे अस्पताल रहने के बावजूद रेलवे कर्मचारी दूसरी जगह इलाज के लिए मजबूर हो रहे हैं. कई कर्मियों को वेंटिलेटर की जरूरत है. इसके बावजूद रांची रेल मंडल इन कर्मचारियों के लिए कोई विशेष उपाय नहीं कर पा रही है और इसी वजह से लगातार संक्रमित कर्मचारियों की मौत हो रही है. जबकि रांची रेल मंडल के हटिया अस्पताल में डब्बे में दो वेंटिलेटर पैक करके रखे हुए हैं. रांची रेल मंडल की ओर से फिलहाल रोस्टर के तहत कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, सूरत और मुंबई से पहुंची स्पेशल ट्रेन, बैरिकेडिंग तोड़ स्टेशन से बाहर निकले यात्री
यात्रियों के लिए नहीं है टेस्टिंग की व्यवस्था!
विभिन्न संक्रमित क्षेत्रों से रांची रेल मंडल के रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर लगातार स्पेशल ट्रेन आ रही है और इन ट्रेनों के यात्रियों के लिए समुचित टेस्टिंग की व्यवस्था ही नहीं है. पनवेल से आए ट्रेन के यात्रियों की तो जांच ही नहीं की गई. वहीं रविवार और सोमवार को क्रमशः मुंबई से आई स्पेशल ट्रेनों में भी सही तरीके से कोरोना टेस्ट को लेकर व्यवस्था नहीं की गई थी.