रांची: रांची रेल मंडल के डीआरएम पद पर नीरज अम्बष्ठ ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पूर्व डीआरएम बीके गुप्ता ने नए डीआरएम नीरज अम्बष्ठ को पदभार ग्रहण करवाया.
बता दें कि नीरज अम्बष्ठ वर्ष 1990 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी हैं. भारतीय रेल में आसनसोल मंडल से इनकी शुरुआत रेलवे में हुई है. दानापुर, धनबाद समेत कई रेल मंडलों में इन्होंने सेवा दी.
रेल विभाग में इनकी अहम भूमिका रही है. पदभार ग्रहण करने से पहले नीरज अम्बष्ठ, झांसी मंडल के रेल प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. अब रांची रेल मंडल का कार्यभार इन्हें सौंपा गया है.