ETV Bharat / state

5वें चरण के 16 में से 3 असेंबली में महिला वोटर होंगी निर्णायक भूमिका, 93 हजार से अधिक नए वोटर देंगे वोट - Final phase voting in Jharkhand

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. आखिरी चरण में जिन 6 जिलों की 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने है वहां 93,706 नए मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

ninty three thousand new voters will vote in final phase of Jharkhand assembly
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 7:02 PM IST

रांची: झारखंड में 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में जिन 16 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें तीन सीट ऐसी है, जहां महिला वोटरों की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. उनमें पाकुड़ जिले की 2 विधानसभा सीट महेशपुर और लिट्टीपाड़ा के अलावा दुमका जिले की शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट शामिल है. ये तीनों विधानसभा क्षेत्र प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम के प्रभाव वाले माने जाते हैं.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं आंकड़े
चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो लिट्टीपाड़ा में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,01,482 है, जबकि पुरुष मतदाता 98,306 है. वहीं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या 1,08,486 है, जबकि वहां पुरुष मतदाता 1,07,979 हैं. उपराजधानी दुमका में पड़नेवाले शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी 1,05,022 महिला मतदाता है. वही वहां 1,03,521 पुरुष मतदाता है.

जिलावार मतदाताओं की कुल संख्या
पांचवें चरण में साहिबगंज जिले के अंतर्गत आने वाले 3 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 7,47,193 है. वही पाकुड़ के अंतर्गत आने वाले लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा इलाके में 7,36,287 वोटर हैं. जामताड़ा की 2 विधानसभा सीटों में 5,00,099 मतदाता है. दुमका जिले में पड़ने वाले शिकारीपाड़ा, दुमका, जरमुंडी और जामा में कुल मिलाकर 8,87,832 मतदाता है, जबकि देवघर की 1 विधानसभा सीट सारठ में 2,73,989 वोटर है. वहीं गोड्डा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 8,59,787 मतदाता है.

नए मतदाताओं का आंकड़ा
अगर नए मतदाताओं की बात करें तो पांचवें चरण में जिन 6 जिलों की 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, वहां 93,706 नए मतदाता हैं. इसके तहत सबसे अधिक गोड्डा की 3 विधानसभा सीटों में नए मतदाता हैं. 18 से 19 साल की आयु वर्ग के इन मतदाताओं के गोड्डा जिले की 3 सीटों में कुल संख्या 22,028 है. वहीं दूसरे नंबर पर दुमका जिला आता है, जहां 19,566 ऐसे वोटर है. वहीं साहिबगंज में पांचवें चरण में 11,564, पाकुड़ की लिट़्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर सीट के लिए 13875, जामताड़ा में 17,487 और देवघर की एक विधानसभा क्षेत्र में 9259 इस चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

रांची: झारखंड में 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में जिन 16 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें तीन सीट ऐसी है, जहां महिला वोटरों की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. उनमें पाकुड़ जिले की 2 विधानसभा सीट महेशपुर और लिट्टीपाड़ा के अलावा दुमका जिले की शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट शामिल है. ये तीनों विधानसभा क्षेत्र प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम के प्रभाव वाले माने जाते हैं.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं आंकड़े
चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो लिट्टीपाड़ा में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,01,482 है, जबकि पुरुष मतदाता 98,306 है. वहीं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या 1,08,486 है, जबकि वहां पुरुष मतदाता 1,07,979 हैं. उपराजधानी दुमका में पड़नेवाले शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी 1,05,022 महिला मतदाता है. वही वहां 1,03,521 पुरुष मतदाता है.

जिलावार मतदाताओं की कुल संख्या
पांचवें चरण में साहिबगंज जिले के अंतर्गत आने वाले 3 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 7,47,193 है. वही पाकुड़ के अंतर्गत आने वाले लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा इलाके में 7,36,287 वोटर हैं. जामताड़ा की 2 विधानसभा सीटों में 5,00,099 मतदाता है. दुमका जिले में पड़ने वाले शिकारीपाड़ा, दुमका, जरमुंडी और जामा में कुल मिलाकर 8,87,832 मतदाता है, जबकि देवघर की 1 विधानसभा सीट सारठ में 2,73,989 वोटर है. वहीं गोड्डा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 8,59,787 मतदाता है.

नए मतदाताओं का आंकड़ा
अगर नए मतदाताओं की बात करें तो पांचवें चरण में जिन 6 जिलों की 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, वहां 93,706 नए मतदाता हैं. इसके तहत सबसे अधिक गोड्डा की 3 विधानसभा सीटों में नए मतदाता हैं. 18 से 19 साल की आयु वर्ग के इन मतदाताओं के गोड्डा जिले की 3 सीटों में कुल संख्या 22,028 है. वहीं दूसरे नंबर पर दुमका जिला आता है, जहां 19,566 ऐसे वोटर है. वहीं साहिबगंज में पांचवें चरण में 11,564, पाकुड़ की लिट़्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर सीट के लिए 13875, जामताड़ा में 17,487 और देवघर की एक विधानसभा क्षेत्र में 9259 इस चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Intro:रांची। प्रदेश में 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में जिन 16 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें तीन सीटें ऐसी हैं जहां महिला वोटरों की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। उनमें पाकुड़ जिले की 2 विधानसभा सीट महेशपुर और लिट्टीपाड़ा के अलावा दुमका जिले की शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट शामिल है। हैरत की बात यह है कि तीनों विधानसभा इलाके प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रभाव वाले माने जाते हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े
चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो लिट्टीपाड़ा में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,01,482 है जबकि पुरुष मतदाता 98,306 हैं। वहीं महेशपुर असेंबली एरिया में महिला मतदाताओं की संख्या 1,08,486 है। जबकि वहां पुरुष मतदाता 1,07,979 हैं। उपराजधानी दुमका में पड़नेवाले शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी 1,05,022 महिला मतदाता है वही वहां 1,03,521 पुरुष मतदाता है।


Body:जिलावार मतदाताओं की कुल संख्या
पांचवें चरण में साहिबगंज जिले के अंतर्गत आने वाले 3 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 7,47,193 है। वही पाकुड़ के अंतर्गत आने वाले लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा इलाके में 7,36,287 वोटर हैं। जामताड़ा की 2 विधानसभा सीटों में 5,00,099 मतदाता हैं। दुमका जिले में पड़ने वाले शिकारीपाड़ा, दुमका, जरमुंडी और जामा में कुल मिलाकर 8,87,832 मतदाता हैं। जबकि देवघर की 1 विधानसभा सीट सारठ में 2,73,989 वोटर हैं। वहीं गोड्डा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 8,59,787 मतदाता है।



Conclusion:ये है नए मतदाताओं का आंकड़ा
अगर नए मतदाताओं की बात करें तो पांचवें चरण में जिन 6 जिलों की 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं वहां 93,706 नए मतदाता हैं। इसके तहत सबसे अधिक गोड्डा की 3 विधानसभा सीटों में नए मतदाता है। 18 से 19 साल की आयु वर्ग के इन मतदाताओं के गोड्डा जिले की 3 सीटों में कुल संख्या 22,028 है। वहीं दूसरे नंबर पर दुमका जिला आता है जहां 19,566 ऐसे वोटर हैं। वही साहिबगंज में पांचवें चरण में 11,564, पाकुड़ की लिट़्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर सीट के लिए 13875, जामताड़ा मे 17,487 और देवघर की एक विधानसभा क्षेत्र में 9259 इस चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.