रांची: झारखंड में 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में जिन 16 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें तीन सीट ऐसी है, जहां महिला वोटरों की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. उनमें पाकुड़ जिले की 2 विधानसभा सीट महेशपुर और लिट्टीपाड़ा के अलावा दुमका जिले की शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट शामिल है. ये तीनों विधानसभा क्षेत्र प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम के प्रभाव वाले माने जाते हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो लिट्टीपाड़ा में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,01,482 है, जबकि पुरुष मतदाता 98,306 है. वहीं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या 1,08,486 है, जबकि वहां पुरुष मतदाता 1,07,979 हैं. उपराजधानी दुमका में पड़नेवाले शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी 1,05,022 महिला मतदाता है. वही वहां 1,03,521 पुरुष मतदाता है.
जिलावार मतदाताओं की कुल संख्या
पांचवें चरण में साहिबगंज जिले के अंतर्गत आने वाले 3 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 7,47,193 है. वही पाकुड़ के अंतर्गत आने वाले लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा इलाके में 7,36,287 वोटर हैं. जामताड़ा की 2 विधानसभा सीटों में 5,00,099 मतदाता है. दुमका जिले में पड़ने वाले शिकारीपाड़ा, दुमका, जरमुंडी और जामा में कुल मिलाकर 8,87,832 मतदाता है, जबकि देवघर की 1 विधानसभा सीट सारठ में 2,73,989 वोटर है. वहीं गोड्डा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 8,59,787 मतदाता है.
नए मतदाताओं का आंकड़ा
अगर नए मतदाताओं की बात करें तो पांचवें चरण में जिन 6 जिलों की 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, वहां 93,706 नए मतदाता हैं. इसके तहत सबसे अधिक गोड्डा की 3 विधानसभा सीटों में नए मतदाता हैं. 18 से 19 साल की आयु वर्ग के इन मतदाताओं के गोड्डा जिले की 3 सीटों में कुल संख्या 22,028 है. वहीं दूसरे नंबर पर दुमका जिला आता है, जहां 19,566 ऐसे वोटर है. वहीं साहिबगंज में पांचवें चरण में 11,564, पाकुड़ की लिट़्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर सीट के लिए 13875, जामताड़ा में 17,487 और देवघर की एक विधानसभा क्षेत्र में 9259 इस चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.