रांचीः कोरोना वॉरियर्स के रूप में नगर निगम के सफाई कर्मी लगातार शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. लेकिन उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार का मामला गुरुवार को आने की सूचना मिली है. जिसमें हिंदपीढ़ी इलाके वार्ड 23 में सैनिटाइज करने गए निगम कर्मियों की ओर से आरोप लगाया गया है कि सैनिटाइजेशन के दौरान उनपर स्थानीय लोगों ने थूका है. इसकी शिकायत सफाई कर्मियों ने निगम के आला अधिकारियों को की है.
हालांकि इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई है, लेकिन निगम के अधिकारियों को सफाई कर्मियों ने बताया कि सैनिटाइज करने के दौरान उस इलाके के कई लोगों ने उन पर थूका है, जिसके बाद उन्होंने वहां से वापसी कर ली. निगम के आला अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के सामने अपनी बातों को रखेंगे.
बता दें, कि झारखंड में पहला मामला हिंदपीढ़ी इलाके से ही आया था और अब तक हिंदपीढ़ी इलाके से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं इससे पहले भी निगम के सफाईकर्मी के साथ उसी इलाके में पूर्व पार्षद की ओर से मारपीट किए जाने का मामला भी सामने आया था जिसके बाद निगम कर्मियों ने हिंदपीढ़ी इलाके में सफाई कार्य करने से इंकार कर दिया था.