ETV Bharat / state

गैंगस्टर सुजीत गिरोह पर NIA का शिकंजा, रिमांड पर गिरोह के पांच कुख्यात

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:52 PM IST

झारखंड के लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी के मामले में एनआईए ने  सुजीत सिन्हा गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच अपराधियों को रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे पूछताछ कर गिरोह पर नकेल कसी जा सकें.

NIA screws on gangster Sujeet gang
गैंगस्टर सुजीत गिरोह पर NIA का शिकंजा

रांचीः जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जेल से ही अपनी सल्तनत चला रहा है, लेकिन अब सुजीत गिरोह एनआईए के रडार पर है. झारखंड के लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी के मामले में एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच अपराधियों को रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे पूछताछ कर गिरोह पर नकेल कसी जा सकें.

पांच दिनों का रिमांड

एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच अपराधियों को पांच दिनों की रिमांड पर लिया हैं. एनआईए ने जिन पांच अपराधियों को रिमांड पर लिया है उसमें पोस्टर साट कर तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी की जिम्मेवारी लेने वाला प्रदीप गंझू, बाबूलाल तुरी, संतोष कुमार, प्रभात कुमार और प्रीतम कुमार चीकू शामिल हैं. एनआईए अब इन पांचों अपराधियों से 5 दिनों तक पूछताछ करेंगी.

तेतरियाखाड़ आगजनी मामले की जांच कर रही एनआईए

झारखंड के लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ में आगजनी मामले में एनआईए के रांची ब्रांच ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है. इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी रैंक अधिकारी कर रहे हैं. एनआइए ने आईपीसी धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120 बी 121ए और 216 शामिल है. आर्म्स एक्ट धारा 25(1)(b), 26, 27 और 35 के साथ साथ विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4, यूएपीए की धारा 10, 13, 16(1), 20 और 23 के अलावा सीएलए की धारा 17 के तहत केस दर्ज की है.

सुजीत सिन्हा सहित सात अपराधियों की भूमिका की जांच कर रही है एनआईए

तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में एनआईए ने अपराधी सुजीत सिन्हा समेत सात अपराधियों की भूमिका की जांच कर रही हैं. एनआईए जिन अपराधियों की भूमिका की जांच कर रही, उनमें सुजीत सिन्हा, प्रदीप गंझू, अमन साव, सकेंद्रे गंझू, बिहारी गंझू, प्रमोद गंझू, संतोष गंझू सहित कई अज्ञात शामिल हैं.

अपराधियों ने पांच वाहनों में की थी आगजनी

18 दिसंबर 2020 की देर शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में चार ट्रक और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा अपराधियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हो गया था. इस घटना की जिम्मेवारी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के प्रदीप गंझू ने लिया था. प्रदीप गंझू ने पर्चा जारी करते हुए कहा था कि तेतरियाखाड़ कोल परियोजना के एक नंबर कांटा घर में हुई घटना की जिम्मेदारी लेता हूं.

रांचीः जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जेल से ही अपनी सल्तनत चला रहा है, लेकिन अब सुजीत गिरोह एनआईए के रडार पर है. झारखंड के लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी के मामले में एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच अपराधियों को रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे पूछताछ कर गिरोह पर नकेल कसी जा सकें.

पांच दिनों का रिमांड

एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच अपराधियों को पांच दिनों की रिमांड पर लिया हैं. एनआईए ने जिन पांच अपराधियों को रिमांड पर लिया है उसमें पोस्टर साट कर तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी की जिम्मेवारी लेने वाला प्रदीप गंझू, बाबूलाल तुरी, संतोष कुमार, प्रभात कुमार और प्रीतम कुमार चीकू शामिल हैं. एनआईए अब इन पांचों अपराधियों से 5 दिनों तक पूछताछ करेंगी.

तेतरियाखाड़ आगजनी मामले की जांच कर रही एनआईए

झारखंड के लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ में आगजनी मामले में एनआईए के रांची ब्रांच ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है. इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी रैंक अधिकारी कर रहे हैं. एनआइए ने आईपीसी धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120 बी 121ए और 216 शामिल है. आर्म्स एक्ट धारा 25(1)(b), 26, 27 और 35 के साथ साथ विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4, यूएपीए की धारा 10, 13, 16(1), 20 और 23 के अलावा सीएलए की धारा 17 के तहत केस दर्ज की है.

सुजीत सिन्हा सहित सात अपराधियों की भूमिका की जांच कर रही है एनआईए

तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में एनआईए ने अपराधी सुजीत सिन्हा समेत सात अपराधियों की भूमिका की जांच कर रही हैं. एनआईए जिन अपराधियों की भूमिका की जांच कर रही, उनमें सुजीत सिन्हा, प्रदीप गंझू, अमन साव, सकेंद्रे गंझू, बिहारी गंझू, प्रमोद गंझू, संतोष गंझू सहित कई अज्ञात शामिल हैं.

अपराधियों ने पांच वाहनों में की थी आगजनी

18 दिसंबर 2020 की देर शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में चार ट्रक और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा अपराधियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हो गया था. इस घटना की जिम्मेवारी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के प्रदीप गंझू ने लिया था. प्रदीप गंझू ने पर्चा जारी करते हुए कहा था कि तेतरियाखाड़ कोल परियोजना के एक नंबर कांटा घर में हुई घटना की जिम्मेदारी लेता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.