ETV Bharat / state

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला मामला, दो नक्सलियों पर एनआईए ने की चार्जशीट

author img

By

Published : May 30, 2023, 7:04 AM IST

Updated : May 30, 2023, 7:17 AM IST

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला मामला में एनआईए ने दो नक्सलियों पर सप्लीमंट्री चार्जशीट दायर की है. एनआईए ने दूसरी चार्जशीट में तिवारी बंकीरा उर्फ शाका और सदन कोड़ा उर्फ साजन को आरोपी बनाया है.

NIA files supplementary charge sheet
NIA

रांची: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला और उनके दो बॉडीगार्ड की हत्या के मामले में एनआईए ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एनआईए ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो नक्सलियों को आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या में 9 माओवादी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

क्या है पूरा मामला: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले और उनके दो अंगरक्षकों की मौत के मामले में एनआईए के द्वारा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है. एनआईए के दूसरी चार्जशीट में भाकपा माओवादी तिवारी बंकीरा उर्फ शाका और सदन कोड़ा उर्फ साजन को आरोपी बनाया गया है. दोनों भाकपा माओवादियों के सशस्त्र दस्ते के सदस्य रहे हैं. एनआईए ने रांची में विशेष अदालत में दायर अपनी चार्जशीट में पश्चिम सिंहभूम के रहने वाले दोनों माओवादियों के आईपीसी और यूएपीए के विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया है. तिवारी को एनआईए ने 30 नवंबर 2022 को और सदन को 13 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

चार जनवरी 2022 को हुआ था हमला: चार जनवरी 2022 को झारखंड के चाईबासा में भाकपा माओवादियों के सशस्त्र दस्ते ने गुरुचरण नायक पर तब हमला बोल दिया था, जब वह एक फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे. इस हमले में पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए थे जबकि उनके हथियार भी लूट लिए गए थे. मामले में चाईबासा पुलिस ने गोयलकेरा थाने में एफआईआर दर्ज की थी, बाद में एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर इस केस को टेकओवर कर नए सिरे से अनुसंधान शुरू किया था. एनआईए ने इस मामले में पहली चार्जशीट में भाकपा माओवादियों के 14 सदस्यों पर 31 दिसंबर 2022 को चार्जशीट दायर की थी.

क्या है दोनों की भूमिका: एनआईए ने चार्जशीट में बताया है कि तिवारी और सदन भाकपा माओवादियों को आंतक और हिंसा फैलाने में मदद करते थे, साथ ही भाकपा माओवादियों के देश के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध में उनकी भूमिका रही है. भाकपा माओवादियों ने जब गुरुचरण नायक पर हमले की योजना बनायी थी, उस योजना में भी दोनों शामिल थे. गुरुचरण नायक पर हमले समेत कई नक्सल वारदात को अंजाम देने के लिए माओवादियों ने स्पेशल एक्शन टीम बनायी थी. इस टीम के दोनों अहम सदस्य थे. गुरुचरण नायक को मारने की साजिश को लेकर माओवादियों ने बैठक की थी, बैठक में भी दोनों माओवादी शामिल थे. बैठक के बाद हमला करने वाले सशस्त्र टीम में भी तिवारी वlऔर सदन कोड़ा शामिल थे. घटना के पहले दोनों ने उस जगह की रेकी भी की थी, जहां पूर्व विधायक का कार्यक्रम होना था.

रांची: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला और उनके दो बॉडीगार्ड की हत्या के मामले में एनआईए ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एनआईए ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो नक्सलियों को आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या में 9 माओवादी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

क्या है पूरा मामला: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले और उनके दो अंगरक्षकों की मौत के मामले में एनआईए के द्वारा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है. एनआईए के दूसरी चार्जशीट में भाकपा माओवादी तिवारी बंकीरा उर्फ शाका और सदन कोड़ा उर्फ साजन को आरोपी बनाया गया है. दोनों भाकपा माओवादियों के सशस्त्र दस्ते के सदस्य रहे हैं. एनआईए ने रांची में विशेष अदालत में दायर अपनी चार्जशीट में पश्चिम सिंहभूम के रहने वाले दोनों माओवादियों के आईपीसी और यूएपीए के विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया है. तिवारी को एनआईए ने 30 नवंबर 2022 को और सदन को 13 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

चार जनवरी 2022 को हुआ था हमला: चार जनवरी 2022 को झारखंड के चाईबासा में भाकपा माओवादियों के सशस्त्र दस्ते ने गुरुचरण नायक पर तब हमला बोल दिया था, जब वह एक फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे. इस हमले में पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए थे जबकि उनके हथियार भी लूट लिए गए थे. मामले में चाईबासा पुलिस ने गोयलकेरा थाने में एफआईआर दर्ज की थी, बाद में एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर इस केस को टेकओवर कर नए सिरे से अनुसंधान शुरू किया था. एनआईए ने इस मामले में पहली चार्जशीट में भाकपा माओवादियों के 14 सदस्यों पर 31 दिसंबर 2022 को चार्जशीट दायर की थी.

क्या है दोनों की भूमिका: एनआईए ने चार्जशीट में बताया है कि तिवारी और सदन भाकपा माओवादियों को आंतक और हिंसा फैलाने में मदद करते थे, साथ ही भाकपा माओवादियों के देश के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध में उनकी भूमिका रही है. भाकपा माओवादियों ने जब गुरुचरण नायक पर हमले की योजना बनायी थी, उस योजना में भी दोनों शामिल थे. गुरुचरण नायक पर हमले समेत कई नक्सल वारदात को अंजाम देने के लिए माओवादियों ने स्पेशल एक्शन टीम बनायी थी. इस टीम के दोनों अहम सदस्य थे. गुरुचरण नायक को मारने की साजिश को लेकर माओवादियों ने बैठक की थी, बैठक में भी दोनों माओवादी शामिल थे. बैठक के बाद हमला करने वाले सशस्त्र टीम में भी तिवारी वlऔर सदन कोड़ा शामिल थे. घटना के पहले दोनों ने उस जगह की रेकी भी की थी, जहां पूर्व विधायक का कार्यक्रम होना था.

Last Updated : May 30, 2023, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.