ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले में शामिल माओवादी गिरफ्तार, NIA ने की कार्रवाई - Jharkhand news

बीजेपी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर माओवादी हमले में एनआईए ने कार्रवाई करते हुए एक माओवादी को गिरफ्तार कर लिया है (NIA arrests cpi m member). एनआईए का कहना है कि गिरफ्तार किए गए माओवादी नेता शाका उर्फ ​​तिवारी बांकिरा ने हमले की साजिश रची थी.

NIA arrests cpi m member
NIA arrests cpi m member
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और उनके तीन अंगरक्षकों पर हमले में शामिल एक टॉप माओवादी नेता को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है (NIA arrests cpi m member). माओवादी नेता शाका उर्फ ​​तिवारी बांकिरा भाकपा (माओवादी) का एक सशस्त्र कैडर था और उसने हमले के लिए अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें: BJP के पूर्व विधायक और बॉडीगार्ड पर हमले की साजिश का NIA ने किया खुलासा, AK 47 लूटना था मकसद

एनआईए ने शाका को बुधवार शाम पश्चिमी सिंहभूम से गिरफ्तार किया. इसके बाद एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, 'मामला इस साल की शुरुआत में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में गोइलकेरा पुलिस थाने के अंतर्गत भाकपा (माओवादी) के एक ग्रुप द्वारा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और उनके तीन अंगरक्षकों पर किए गए हमले से संबंधित है.' माओवादियों के इस हमले में एक अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया और अन्य दो अंगरक्षकों शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम ने माओवादियों से लड़ते हुए दम तोड़ दिया था. उनके निजी हथियार भी माओवादियों ने छीन लिए थे.

पुलिस को सूचना मिली थी कि लतारसिका में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों के हत्या और हथियार, गोली छीने का मुख्य आरोपी शाका उर्फ तिवारी बांकिरा चाईबासा में भ्रमणशील है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चाईबासा मुफ्फसिल थाना पुलिस बल ने लतारसिका गांव में नाकेबंदी कर दी और शाका उर्फ तिवारी बांकिरा चाईबासा को गिरफ्तार कर लिया. इसी क्रम में शाका उर्फ तिवारी बंकिरा को गिरफ्तार कर NIA रांची के सुपूर्द कर न्यायालय में हाजिर किया गया. इस कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का भी गठन किया गया था जिसमें पवन चन्द्र पाठक थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना, अभिषेक कुमार पुअनि, सत्यम कुमार पुअनि एवं मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.

मामला 5 जनवरी, 2022 को कांड संख्या 01/2022 के रूप में दर्ज किया गया था, जिसे 30 जून को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया. एनआईए के अधिकारी ने बताया कि 'जांच से पता चला कि शाका ने आरोपी प्रधान कोरह के घर से रसद सामान एकत्र किया और उन्हें लोवाबेड़ा जंगल में भाकपा (माओवादी) सदस्य सुशांत उर्फ ​​​​अनमोल उर्फ ​​​​लालचंद हेम्ब्रम को सौंप दिया. उन्होंने घटना स्थल का रेकी भी किया और नक्सली हमले को अंजाम देने तक पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही पर नजर रखी.

हमले में दो अंगरंक्षकों की हुई थी मौत: भाजपा के पूर्व विधायक गुरूचरण नायक 4 जनवरी 2022 को गोयलकेरा के झिलरूआ गांव में एक फुटबॉल प्रतियोगिता में अतिथि बन कर गए थे. ग्राम विकास समित के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया था. प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के द्वारा किए गए हमले में गुरूचरण नायक ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से मौके से भागकर अपनी जान बचायी थी, वहीं मौके पर उनके दो सरकारी अंगरक्षक शंकर नायक और ठाकुर हेंब्रम की माओवादियों ने हत्या कर दी थी, जबकि एक अंगरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. हमले में माओवादियों ने अंगरक्षकों की हथियार भी लूट लिया था.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और उनके तीन अंगरक्षकों पर हमले में शामिल एक टॉप माओवादी नेता को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है (NIA arrests cpi m member). माओवादी नेता शाका उर्फ ​​तिवारी बांकिरा भाकपा (माओवादी) का एक सशस्त्र कैडर था और उसने हमले के लिए अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें: BJP के पूर्व विधायक और बॉडीगार्ड पर हमले की साजिश का NIA ने किया खुलासा, AK 47 लूटना था मकसद

एनआईए ने शाका को बुधवार शाम पश्चिमी सिंहभूम से गिरफ्तार किया. इसके बाद एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, 'मामला इस साल की शुरुआत में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में गोइलकेरा पुलिस थाने के अंतर्गत भाकपा (माओवादी) के एक ग्रुप द्वारा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और उनके तीन अंगरक्षकों पर किए गए हमले से संबंधित है.' माओवादियों के इस हमले में एक अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया और अन्य दो अंगरक्षकों शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम ने माओवादियों से लड़ते हुए दम तोड़ दिया था. उनके निजी हथियार भी माओवादियों ने छीन लिए थे.

पुलिस को सूचना मिली थी कि लतारसिका में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों के हत्या और हथियार, गोली छीने का मुख्य आरोपी शाका उर्फ तिवारी बांकिरा चाईबासा में भ्रमणशील है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चाईबासा मुफ्फसिल थाना पुलिस बल ने लतारसिका गांव में नाकेबंदी कर दी और शाका उर्फ तिवारी बांकिरा चाईबासा को गिरफ्तार कर लिया. इसी क्रम में शाका उर्फ तिवारी बंकिरा को गिरफ्तार कर NIA रांची के सुपूर्द कर न्यायालय में हाजिर किया गया. इस कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का भी गठन किया गया था जिसमें पवन चन्द्र पाठक थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना, अभिषेक कुमार पुअनि, सत्यम कुमार पुअनि एवं मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.

मामला 5 जनवरी, 2022 को कांड संख्या 01/2022 के रूप में दर्ज किया गया था, जिसे 30 जून को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया. एनआईए के अधिकारी ने बताया कि 'जांच से पता चला कि शाका ने आरोपी प्रधान कोरह के घर से रसद सामान एकत्र किया और उन्हें लोवाबेड़ा जंगल में भाकपा (माओवादी) सदस्य सुशांत उर्फ ​​​​अनमोल उर्फ ​​​​लालचंद हेम्ब्रम को सौंप दिया. उन्होंने घटना स्थल का रेकी भी किया और नक्सली हमले को अंजाम देने तक पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही पर नजर रखी.

हमले में दो अंगरंक्षकों की हुई थी मौत: भाजपा के पूर्व विधायक गुरूचरण नायक 4 जनवरी 2022 को गोयलकेरा के झिलरूआ गांव में एक फुटबॉल प्रतियोगिता में अतिथि बन कर गए थे. ग्राम विकास समित के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया था. प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के द्वारा किए गए हमले में गुरूचरण नायक ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से मौके से भागकर अपनी जान बचायी थी, वहीं मौके पर उनके दो सरकारी अंगरक्षक शंकर नायक और ठाकुर हेंब्रम की माओवादियों ने हत्या कर दी थी, जबकि एक अंगरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. हमले में माओवादियों ने अंगरक्षकों की हथियार भी लूट लिया था.

Last Updated : Dec 1, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.