- सीएम हेमंत आज करेंगे समीक्षा बैठक
सीएम हेमंत सोरेन आज नौकरी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सीएम के समक्ष विभाग स्तर पर रिक्त पदों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर रिक्त पदों पर बहाल करने को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी.
- आज से संसद के बजट सत्र
संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज यानी सोमवार से होगी. बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने पेगासस जासूसी मामले, पूर्वी लद्दाख में चीनी 'घुसपैठ' जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.
- आज दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद
कोरोना की तीसरी लहर के कारण कई तरह की पाबंदियों के साथ संसद का बजट सत्र सोमवार यानी आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा. मंगलवार को आम बजट पेश किया जाएगा. शुरुआती दो दिनों को छोड़ कर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो पालियों में चलेगी.
- आज देशभर में किसान मनाएंगे विरोध दिवस
देशभर में किसान मानाएंगे विरोध दिवस. किसान नेता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि किसान सोमवार यानी 31 जनवरी को देशभर में विरोध दिवस मनाएंगे. टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए, जोकि सरकार ने दिल्ली में किसानों के साथ की थी.
- यूपी में आज पीएम करेंगे वर्चुअल चौपाल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. इसको लेकर चुनाव प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है. इस कड़ी में आज पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल प्रचार की शुरूआत करेंगे. वर्चुअल चौपाल में पश्चिमी यूपी के 5 जिलों के 51 विधानसभा के लोगों से जन चौपाल करेंगे.
- निर्वाचन आयोग रैलियों पर आज ले सकता है बड़ा फैसला
भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों में कोविड के मद्देनजर रैलियों और रोड शो पर लागू प्रतिबंध की समीक्षा के लिए सोमवार को वर्चुअल बैठक करेगा. आयोग इसमें बड़ा फैसला ले सकता है.
- उत्तराखंड में आज से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल
उत्तराखंड में सोमवार यानी आज से 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल खुलेंगे. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा नौ और इससे नीचे के बच्चों के स्कूल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे.