- झारखंड में आज भी ठंड से राहत नहीं
झारखंड वासियों को अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं हैं, राज्य के कई जिलों में आज भी बारिश होगी. इससे अधिक ठंड महसूस होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. इसके बाद से मौसम साफ होगा.
- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज से त्रिपुरा दौरे पर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज से चार दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि भागवत अपनी यात्रा के दौरान राज्य के मंत्रियों के साथ साथ-साथ मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव से भी मुलाकात करेंगे.
- यूपी स्थापना दिवस आज
उत्तर प्रदेश का आज स्थापना दिवस है. उत्तर प्रदेश आज 70 साल का हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.
- आज राष्ट्रीय बालिका दिवस
आज देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष भारत में 14वां राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है.
- पीएम करेंगे आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई भी मौजूद रहेंगे.
- नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का आज आखिरी दिन
नीट यूजी के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से प्रक्रिया शुरू है. 19 जनवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई थी. काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का आज अंतिम दिन है. अब सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- एशिया कप हॉकी में आज भारत और सिंगापुर का मुकाबला
एशिया कप हॉकी में आज भारतीय महिला टीम अपने अंतिम पूल मैच में सिंगापुर से भिड़ेगी. दोनों पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम 26 जनवरी को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी. फाइनल 28 जनवरी को खेला जाएगा.