- हेमंत कैबिनेट की बैठक आज
झारखंड सरकार की आज यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में पेट्रोल सब्सिडी का प्रस्ताव लाया जा रहा है. इसके साथ ही शराब कारोबार में राजस्व बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को उत्पाद विभाग का परामर्शी नियुक्त करने समेत 50 प्रस्ताव लाया जा रहा है, जिनको कैबिनेट से मंजूरी मिलनी है.
- रांची के मारवाड़ी कॉलेज में आज से नामांकन बंद
मारवाड़ी कॉलेज में एमए, एमएससी और एमकॉम के सत्र 2021-23 में नामांकन प्रक्रिया आज से बंद कर दी गयी है. इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि 20 जनवरी तक सारी प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि ऑनलाइन क्लास शुरू की जा सके.
- ब्रह्मचारी परमेश्वर दास को आज दी जाएगी जल समाधि
श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर के महंत राम शरण दास जी महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी परमेश्व दास जी का मंगलवार को निधन हो गया. बुधवार यानी आज उनका पार्थिव शरीर रांची से बनारस ले जाया जाएगा, जहां उन्हें जल समाधि दी जाएगी.
- मेडिकल सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज की आज हड़ताल
मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स यूनियन ने आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. 16 सूत्री मांगों को लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस हड़ताल को सीटू और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ने समर्थन दिया है.
- आज मिड सेमेस्टर की परीक्षा
मौलाना आजाद कॉलेज में बीए और बीकॉम सेमेस्टर थ्री की मिड सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई है. एक ही दिन में छह सीटिंग में परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 8:00 बजे से शाम 5:45 बजे के बीच होगी.
- मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा हो सकती हैं भाजपा में शामिल
दिल्ली में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल हो सकती हैं. अपर्णा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में कई बार बयान दे चुकी हैं. उन्होंने मोदी सरकार की कई योजनाओं की तारीफ की है.
- आम आदमी पार्टी आज गोवा में करेगी सीएम उम्मीदवार का ऐलान
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के बाद अब गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने का ऐलान कर दिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को गोवा के पणजी में प्रेस वार्ता कर पार्टी की ओर से गोवा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे.
- आज सीसीईए की बैठक
केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की आज दिल्ली में बैठक है. प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग मंत्रियों को समूह में बुलाकर उनके मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इन बैठकों में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.