ETV Bharat / state

12 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - झारखंड में बारिश

युवा दिवस आज. 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुच्चेरी में बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी से शुरू हो रहा है और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.प्रथम ऑनलाइन पीजी मेडिकल काउंसिलिंग आवेदन आज से,झारखंड में बारिश के आसार,भारत-द. अफ्रीका टेस्ट मैच का दूसरा दिनः भारत-द. अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का बुधवार को दूसरा दिन है. मंगलवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के 223 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आठ ओवरों में एक विकेट खोकर 17 रन बना लिए थे... इन बड़ी खबरों पर रहेंगी नजर.

news today of ranch
रांची की खास खबर
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 9:15 AM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर

  • युवा दिवस आज

हर साल 12 जनवरी को देश में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसको लेकर देश भर में तमाम संगठन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद को 1893 में शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में भारत को विश्वपटल पर पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है.

  • 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुच्चेरी में बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी से शुरू हो रहा है और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.

  • रिम्स दूसरी पाली का ओपीडी आज से बंद

रिम्स दूसरी पाली की ओपीडी बुधवार से बंद कर दी गई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओपीडी संचालन पर विचार विमर्श किया गया था.

  • प्रथम ऑनलाइन पीजी मेडिकल काउंसिलिंग आवेदन आज से

नीट पीजी 2021 के आधार पर राज्य कोटा में नामांकन के लिए ऑनलाइन पीजी मेडिकल काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है. इसके लिए 12 जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है.

  • पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को PATH के सहयोग से स्थापित 7 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा. इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी जुड़ेंगे.

देखें पूरी खबर
  • सीबीएसई स्कूलों में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम

बोकारो के सीबीएसई स्कूलों में बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर जिले के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र व छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. स्कूल प्रबंधन की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें 9 वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन हिस्सा लेंगे.

  • जमशेदपुर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन

युवा दिवस के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर की तलहटी में स्वामी विवेकानंद की ध्यान मुद्रा में प्रतिमा अधिष्ठापन का शिलान्यास होगा. भूमि पूजन 10.45 बजे शुरू होगा. बाद में युवा दिवस मनाया जाएगा.

  • भारत-चीन की कमांडर स्तरीय वार्ता

भारत चीन के बीच बुधवार को कमांडर स्तरीय बातचीत होगी. इसके तहत भारत-चीन के बीच सीमा विवाद का सार्थक हल निकालने का प्रयास किया जाएगा. भारत 20 महीने से चले आ रहे विवाद पर दोनों पक्षों के बीच 14वें दौर की सैन्य वार्ता से पहले पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों में मुद्दे के समाधान के लिए चीन के साथ सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित है.

  • झारखंड में बारिश के आसार

झारखंड में अभी कुछ दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं. इससे सर्दी का असर कम होने की गुंजाइश नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 13 को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा देखी जा सकती है.

  • भारत-द. अफ्रीका टेस्ट मैच का दूसरा दिन

भारत-द. अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का बुधवार को दूसरा दिन है. मंगलवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के 223 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आठ ओवरों में एक विकेट खोकर 17 रन बना लिए थे.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर

  • युवा दिवस आज

हर साल 12 जनवरी को देश में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसको लेकर देश भर में तमाम संगठन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद को 1893 में शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में भारत को विश्वपटल पर पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है.

  • 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुच्चेरी में बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी से शुरू हो रहा है और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.

  • रिम्स दूसरी पाली का ओपीडी आज से बंद

रिम्स दूसरी पाली की ओपीडी बुधवार से बंद कर दी गई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओपीडी संचालन पर विचार विमर्श किया गया था.

  • प्रथम ऑनलाइन पीजी मेडिकल काउंसिलिंग आवेदन आज से

नीट पीजी 2021 के आधार पर राज्य कोटा में नामांकन के लिए ऑनलाइन पीजी मेडिकल काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है. इसके लिए 12 जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है.

  • पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को PATH के सहयोग से स्थापित 7 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा. इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी जुड़ेंगे.

देखें पूरी खबर
  • सीबीएसई स्कूलों में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम

बोकारो के सीबीएसई स्कूलों में बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर जिले के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र व छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. स्कूल प्रबंधन की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें 9 वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन हिस्सा लेंगे.

  • जमशेदपुर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन

युवा दिवस के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर की तलहटी में स्वामी विवेकानंद की ध्यान मुद्रा में प्रतिमा अधिष्ठापन का शिलान्यास होगा. भूमि पूजन 10.45 बजे शुरू होगा. बाद में युवा दिवस मनाया जाएगा.

  • भारत-चीन की कमांडर स्तरीय वार्ता

भारत चीन के बीच बुधवार को कमांडर स्तरीय बातचीत होगी. इसके तहत भारत-चीन के बीच सीमा विवाद का सार्थक हल निकालने का प्रयास किया जाएगा. भारत 20 महीने से चले आ रहे विवाद पर दोनों पक्षों के बीच 14वें दौर की सैन्य वार्ता से पहले पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों में मुद्दे के समाधान के लिए चीन के साथ सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित है.

  • झारखंड में बारिश के आसार

झारखंड में अभी कुछ दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं. इससे सर्दी का असर कम होने की गुंजाइश नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 13 को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा देखी जा सकती है.

  • भारत-द. अफ्रीका टेस्ट मैच का दूसरा दिन

भारत-द. अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का बुधवार को दूसरा दिन है. मंगलवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के 223 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आठ ओवरों में एक विकेट खोकर 17 रन बना लिए थे.

Last Updated : Jan 12, 2022, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.