- आज से झारखंड में बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज से कम होगा और मौसम में बदलाव के चलते ठंड बढ़ेगी. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुबह में घना कोहरा छाये रहने के साथ साथ चार से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे कड़ाके की ठंड महसूस होगी.
- आज से कई चीजों में होगा बदलाव
नए साल के पहले दिन से ही कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इसमें ऑनलाइन ऑटो सर्विस, एटीएम से पैसा निकालना और ऑनलाइन शॉपिंग महंगा हो जाएगा.
- प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे पीएम-किसान की 10वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनवरी को पीएम-किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम-किसान योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि को 2000 रुपये की तीन मासिक किस्तों में प्रत्येक चौथे माह किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया जाता है.
- 15-18 साल आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
पीएम मोदी ने 15 से 18 साल के आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन का ऐलान किया था. इसको लेकर नए साल के पहले दिन यानी आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा.
- पढ़ें भारत अभियान की आज से शुरुआत
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आज से 'पढ़ें भारत' अभियान की शुरुआत कर रहा है. इसमें आठवीं कक्षा तक के छात्र भाग ले सकेंगे. 100 दिनों के पढ़े भारत अभियान का मकसद छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार लाना है.
- आज से चुनावी बॉन्ड की बिक्री
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 'चुनावी बांड' की 19वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दी. आज से 10 जनवरी तक बॉन्ड बिक्री होगी.
- आज से राष्ट्रपति भवन पब्लिक के लिए बंद
कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय को आज से आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. गार्ड ऑफ चेंज समारोह भी अगली सूचना तक नहीं होगा.
- प्रो-कबड्डी का 8वां सीजन आज से
प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन आज से शुरू हो रहा है.पहला मैच यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच शाम 7:30 बजे, दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच रात 8:30 बजे और तीसरा मैच दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच रात 9:30 बजे से होगा.